featured देश

EVM: चुनाव आयोग शनिवार को देगा डेमो

evm EVM: चुनाव आयोग शनिवार को देगा डेमो

नई दिल्ली। विधानसभा चुनावों के बाद इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीन EVM की प्रामाणिकता पर उठे सवालों पर चुनाव आयोग शनिवार को इस पर डेमो देने जा रहा है। इस डेमो के जरिये चुनाव आयोग इस बात को साबित करेगा कि इस मशीन के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती हैं। बतातें चलें कि ईवीएम को लेकर काफी बवाल हुआ था।

evm EVM: चुनाव आयोग शनिवार को देगा डेमो

संसद में भी इस बात का जिक्र हुआ था कि EVM के साथ छेड़छा़ड़ की जा रही हैं। चुनाव आयोग ईवीएम पर डेमो देगा यह करीब दो घंटे का होगा और इसके अलावा दिल्‍ली के विज्ञान भवन में चुनाव आयोग की एक प्रेस कांफ्रेंस भी आयोजित की जाएगी। इस बात का भी अनुमान लगाया जा रहा हैं कि चुनाव आयोग डेमो देने के साथ ही ‘ईवीएम हैकाथॉन’ के लिए तारीख की घोषणा भी कर सकता है जिसमें ये बात भी रखी जाएगी की ईवीएम का इस्तेमाल bjp अपनें पक्ष में करती हैं।

अरविन्द केजरीवाल इसमें सबसे आगें थे उन्होने आरोप लगाया था कि वोट किसी को भी डालों पर वोट बीजेपी के पक्ष में जाता हैं। जिसमें उन्होने ईवीएम में धांधली के आरोप लगाएं थे। पिछले महीने विधानसभा में आप ने एक डेमों देकर दिखाया था कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की जा सकती हैं इस पर चुनाव आयोग ने कटाक्ष करते हुए कहा था कि इस जैसी दिखने वाली वो कोई और चीज थी ईवीएम नही थी।

Related posts

कोरोना के खिलाफ दुनिया की पहली DNA वैक्सीन, हर वैरिएंट पर असरदार

pratiyush chaubey

चंद सेकेंड में ध्वस्त हो जाएंगे Supertech Twin Tower, जानिए क्या है पूरा प्लान

Neetu Rajbhar

बिहार विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, मनोज बैठा की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े

Vijay Shrer