दुनिया

एवरेस्ट फतह करने वाली पहली महिला जुन्को तोबेई का निधन

junko taboi एवरेस्ट फतह करने वाली पहली महिला जुन्को तोबेई का निधन

टोक्यो। विश्व के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली जापान की पहली महिला 77 साल वर्षीय जुन्को ताबेई का निधन हो गया। सूत्रों के अनुसार तोबेई पिछले चार सालों से कौंकर जैसी भयानक बामारी से जूझ रही थी। तोबेई ने 35 साल की उम्र में 1975 में माउंट एवरेस्ट पर पहुंचकर इतिहास रचने वाली पहली महिला थी।

junko-taboi

 

ताबेई का जन्‍म 1939 में जापान के मिहारू शहर में हुआ था। उनका सपना था कि वे दुनिया के सभी देशों के ऊंचे पहाड़ों पर फतह करें। तबोई बहुत ही जांबाज महिला थी। जुंको ताबेई को उनकी प्रतिभा के सम्मान में काफी पुरूस्कार से नवाजा गया था।

Related posts

पीएम मोदी की सिंगापुर यात्रा समाप्त, स्वदेश वापसी के लिए हुए रवाना

rituraj

पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर अमेरिका के यूएसआईएसपीएफ समूह में हुए शामिल

rituraj

हिंद महासागर में पाक-चीन के युद्धाभ्यास से भारत की मुश्किलें बढ़ीं

piyush shukla