featured दुनिया

भूकंप के झटकों से दहला रूस, 6.7 तीव्रता मापी गई

russia earthquack

मास्को। रूस में 6.7 का भूकंप आने से भारी तबाही मची है। रूस के सुदूर पूर्वी कमचटका प्रायद्वीप में बुधवार को रिक्टर पैमाने पर 6.7 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि इस भूकंप से सुनामी की कोई चैतावनी नही दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप बुधवार सुबह सात बजे 22.8 किलोमीटर के केंद्र में आया।

russia earthquack
russia earthquack

बता दें कि जिस केंद्र में भूकंप आया वो उस्त-कमचटका से 85 किलोमीटर दूर बेकिंग समुंद्र में रहा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भूंकप के 25 मीनट बाद फिर से 4.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिससे किसी भी तरह के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है।

Related posts

2019 में प्रशांत बन सकते हैं पीएम मोदी के खेवनहार, मुलाकातों का दौर जारी!

Vijay Shrer

होली के बाद 21 मार्च को शपथ ले सकते हैं योगी आदित्यनाथ , केंद्र सरकार के लगभग सभी कैबिनेट मंत्री शपथ ग्रहण में होंगे शामिल

Rahul

कोरोना की जद से रिहा हुए राजधानी के अस्पताल, डॉक्टरों ने ली राहत की सांस

Shailendra Singh