दुनिया

ओबामा के दौरे से पहले डलास में जातीय तनाव

Obama 1 ओबामा के दौरे से पहले डलास में जातीय तनाव

वॉशिंगटन। अफ्रीकी मूल के अमेरिकी नागरिकों के खिलाफ पुलिस हिंसा के बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा के दौरे से पहले डलास में जातीय तनाव बना हुआ है। गत सप्ताह डलास में पांच पुलिस अधिकारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ओबामा के डलास दौरे का कार्यक्रम है, जहां वे मारे गए पांच पुलिस अधिकारियों को श्रद्धांजलि देंगे। गत 7 जुलाई को ‘ब्लैक लाइव्स मैटर्स’ नामक एक प्रदर्शन के दौरान पांच पुलिस अधिकारियों की हत्या कर दी गई थी। ओबामा अपनी पत्नी मिसेल ओबामा, उपराष्ट्रपति जो बिडेन और जॉर्ज डब्ल्यू बुश के साथ डलास के दौरे पर जाएंगे।

Obama

ह्वाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने सोमवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, “गत सप्ताह हमारे देश के लिए एक कठिन सप्ताह था।”

उन्होंने आगे कहा, “सरकार सभी नागरिकों के अधिकारों और कानून लागू करने वाले अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहती है। ये अधिकारी खतरनाक जिममेवारी निभाते हैं।”

पुलिस हिंसा के खिलाफ रविवार की शाम को एक नए प्रदर्शन के दौरान बेटन रूज और लुइसियाना में 52 लोग गिरफ्तार किए गए। गत 5 जुलाई को पुलिस ने शहर के एक अफ्रीकी मूल के अमेरिकी नागरिक की हत्या कर दी थी, जिसके विरोध में यह प्रदर्शन हुआ था। बेटन रूज और मिनेसोटा के मामलों के साथ गत सप्ताह की घटनाओं को लेकर इसी तरह के विरोध प्रदर्शन अमेरिका के कई अन्य शहरों में भी हुए।

गत 11 सितंबर, 2011 के बाद पुलिस अधिकारियों के लिए डलास गोलीकांड सबसे भयानक हमला था। देश में हिंसा के मद्देनजर राष्ट्रपति ओबामा ह्वाइट हाउस में बुधवार को नागरिक अधिकार नेताओं के प्रतिनिधियों और कानून लागू करने वाले अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

ओबामा ने कहा कि अदम्य साहस और सेवा के लिए पुलिस को सम्मानित करना और आपराधिक न्यायिक प्रणाली में जातीय भेदभाव को स्वीकार करना संभव है। ओबामा ने कहा, “कोई विरोधाभास नहीं है। हमें एक दूसरे से बातचीत करनी होगी। हमें एक दूसरे की बातें सुननी होंगी और हमें एक-दूसरे को अमेरिकी परिवार के समान अंग के रूप देखना होगा।”

(आईएएनएस)

Related posts

चीन में दर्दनाक हादसा, एक्सप्रेसवे पर पलटी बस, 30 लोगों की मौत

Rahul

यूनिसेफ ने जाहिर की चिंता, हिंसक घटनाओं में सबसे ज्यादा मारे जा रहे बच्चे

Breaking News

अमेरिका में नमो राग, मार्क टोनर ने पीएम मोदी के नोटबंदी कदम को सराहा

shipra saxena