बिज़नेस

आसानी से खरीद सकेंगे सपनों का आशियाना..EPFO ला रही है नई स्कीम

home loan आसानी से खरीद सकेंगे सपनों का आशियाना..EPFO ला रही है नई स्कीम

नई दिल्ली। अगर आप किसी किराए के मकान में रह रहे हैं और दिन-रात यही सोचने में चला जाता है कि आखिर आपका अपना घर कब होगा? तो ये खबर आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं होगी क्योंकि ईपीएफओ एक नई स्कीम लेकर आ रहा है जिसके चलते आप अपने सपने के आशियाने को असली रुप दे सकते हैं।

home loan आसानी से खरीद सकेंगे सपनों का आशियाना..EPFO ला रही है नई स्कीम

कर्मचारी भविष्य निधि योजना एक जबरदस्त स्कीम लेकर आने वाली है। ये हाउसिंग स्कीम मार्च में लॉन्च होगी जिसके तहत कर्मचारी अपने पीएफ खाते से प्रारंभिक एक मुश्त का भुगतान और मासिक किश्त चुकाकर अपने मकान का सपना पूरा कर सकेंगे।

खबरों की मानें तो ईपीएफओ ने आवासीय योजना को अंतिम रुप दे दिया है और इसे विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के बाद किसी भी दिन जारी कर सकती है। ईपीएफओ के सवा चार करोड़ सदस्य कर्मचारियों को सेवाकाल के दौरान मकान खरीदने में सहायक की भूमिका निभाएंगे। कर्मचारियों को अपने ग्राहकों के साथ मिलकर ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी बनानी पड़ेगी जो कि बैंको और बिल्डरों या मकान विक्रेताओं के साथ गठजोड़ करके मकान खरीदने में सहायता देगी। इस सोसाइटी में 20 सदस्य होंगे।

Related posts

मोदी की दूसरी पारी शुरू: आयकर में नई उम्मीद- न्यूनतम स्लैब बढ़कर हो सकता है 5 लाख

bharatkhabar

अब सफर में पहचान पत्र खो जाने पर न हो परेशान, रेलवे ने तैयार किया प्लान

Rani Naqvi

रिलायंस का एक और धमाका, शुरू कर रहा है ब्रॉडबैंड सेगमेंट सर्विस

Rani Naqvi