उत्तराखंड पर्यटन

नई टिहरी में मंदिर के दर्शन के साथ रिवर रॉफ्टिंग का भी उठाए आनंद

tihari नई टिहरी में मंदिर के दर्शन के साथ रिवर रॉफ्टिंग का भी उठाए आनंद

नई दिल्ली। घूमने-फिरने के लिहाज से उत्तराखंड हमेशा ही खास रहा है।धर्म और रोमांच का एक अलग ही संगम उत्तराखंड में देखने को मिलता है। ऐसे में ही आता है टिहरी या नरेन्द्रनगर, टिहरी जिला का मुख्यालय है।

 

tihari नई टिहरी में मंदिर के दर्शन के साथ रिवर रॉफ्टिंग का भी उठाए आनंद

पर्वतों के बीच स्थित यह जगह काफी खूबसूरत है। हर वर्ष काफी संख्या में पर्यटक यहां पर घूमने के लिए आते हैं। यह स्थान धार्मिक स्थल के रूप में भी काफी प्रसिद्ध है।यहां की प्रकृतिक खूबसूरती पर्यटकों को कई साल से अपनी ओर खींचती आई है।

नए शहर की सबसे ऊंची पहाड़ी पर बनाया गया पिकनिक स्पॉट नए-पुराने सैलानियों को बहुत पसंद आता है। घरों के आसपास से गुजरती इन सीढ़ियों पर से गुजरते हुए लोग अपने आपको यहाँ की सभ्यता और संस्कृति के बेहद नजदीक पाते हैं।

 

tihari 02 नई टिहरी में मंदिर के दर्शन के साथ रिवर रॉफ्टिंग का भी उठाए आनंद

टिहरी बांध की ओर से आने वाले रास्ते पर भागीरथी पुरम स्थित है। इसी के पास टॉप टैरेस नाम का पर्यटक स्थल है।रिवर रॉफ्टिंग के शौकीनों को भागीरथी नदी अपनी ओर आकर्षित करती है। इन जगहों पर आप पिकनिक मना सकते हैं, मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं साथ ही खेल का मजा भी ले सकते हैं।

Related posts

रुद्रप्रयागः ऐसा स्थान जहां के दर्शन से मिल सकती है मुक्ति

Vijay Shrer

ITI में दाखिलों की प्रक्रिया में होगा बदलाव, अब इस तरह से दाखिला नहीं हेा सकेगा

bharatkhabar

अल्मोड़ा में 8 जनवरी को चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी प्रियंका गांधी

Neetu Rajbhar