यूपी

अतिक्रमण हटाने गयी टीम और व्यापारियो के बीच हुई झड़प

faizabad 4 अतिक्रमण हटाने गयी टीम और व्यापारियो के बीच हुई झड़प

फैज़ाबाद । जिले के नवीन सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाने गयी टीम और व्यापारियो के बीच दुकाने हटाने को लेकर झड़प हो गयी। इसी बीच आक्रोशित व्यापारियों ने जे सी बी मसीन पर पत्थरबाजी कर दी। जिसके चलते प्रशासन टीम को चेतावनी और दुकाने हटाने का समय देकर वापस लौटना पड़ा।

faizabad 4 अतिक्रमण हटाने गयी टीम और व्यापारियो के बीच हुई झड़प

आदर्श आचार संहिता लगने के बाद इन दिनों से पूरे जिले में प्रशासन अतिक्रमण हटाने में जुटी है। महत्वपूर्ण स्थानों पर अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है। जिसके चलते हुए नुकसान को लेकर व्यापारियों में खासा आक्रोश है। वही जब नवीन सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासन ने अतिक्रमण हटाना शुरू किया तो पहले व्यापारियों ने विरोध किया।

प्रशासन और व्यापारियों के बीच नोक झोक भी हुई। उसके बाद भी जब प्रशासन ने अपना काम जारी रखा तो व्यापारियों ने जेसीबी मशीन पर पत्थर बाजी शुरू कर दी। जिसके चलते मौके पर पहुची जेसीबी के शीशे टूट गए। हालांकि इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ। व्यापारियों का उग्र रुप देखते हुए प्रशासन को नतमस्तक होना पड़ा । उन्हें कुछ दिनों का समय और चेतावनी देने के बाद वापस लौटना पड़ा। इस पूरे प्रकरण पर जहाँ प्रशासन पूर्व में नोटिस देने की बात कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ व्यापारी प्रशासन पर बिना नोटिस कार्यवाही करने का आरोप लगा रहे है।

rp sanjeev azad faizabad अतिक्रमण हटाने गयी टीम और व्यापारियो के बीच हुई झड़पसंजीव आजाद, संवाददाता

Related posts

Global Investors Summit 2023: उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के आयोजन की मुख्यमंत्री ने की औपचारिक घोषणा

Nitin Gupta

UP: बीते 24 घंटे में मिले 35614 नए मरीज, 25633 कोरोना संक्रमित हुए ठीक

Shailendra Singh

तस्करों ने कस्टम विभाग पर किया जानलेवा हमला, हुए फरार

Pradeep sharma