उत्तराखंड

सर्वे में हरीश अव्वल तो पार्टी में भाजपा ने मारी बाजी

harish bjp सर्वे में हरीश अव्वल तो पार्टी में भाजपा ने मारी बाजी

देहरादून। चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही सियासी दलों में सरगमियां तेज हो गई हैं। तारीखों का ऐलान होते ही कई सारे ओपिनियन पोल सामने आये है। एक निजी चैनल द्वारा कराये गये सर्वे में बीजेपी को बढ़त देखने को मिल रही है। सर्वे के मुताबिक उत्तराखण्ड के लोगों की पहली पसंद मुख्यमंत्री के रूप में हरीश रावत है लेकिन विकास के मामले में लोग बीजेपी को वोट देना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 70 सीटों में से 35-43 सीटें, कांग्रेस को 22-30 सीटें मिलने का अनुमान है।

harish bjp सर्वे में हरीश अव्वल तो पार्टी में भाजपा ने मारी बाजी

रावत पहली पसंद

निजी चैनल द्वारा कराये गये सर्वे में बीजेपी को 40 प्रतिशत, कांग्रेस को 30 प्रतिशत लोगों का साथ मिल सकता है। हालांकि सीएम के लिए खंडूरी से पहले लोगों ने रावत को चुना है। खंडूरी को 13 प्रतिशत लोगों का साथ मिला, वहीं रावत को 19 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है।

क्या है चुनावी मुद्दे

पिछले विधानसभा चुनावों की तरह की इस बार भी बेरोजगारी और प्रदेश का विकास ही मुद्दा बना है। प्रदेश में ज्यातार संख्या युवाओं की है तो वो प्रदेश में ही नौकरी चाहते है लेकिन उन्हें पर्याप्त रोजगार नहीं मिल पा रहे हैं, जिससे युवा नाराज है।

Related posts

गंगा किनारे खनन करने पर 5 लाख रुपए का जुर्माना

Rani Naqvi

सीएम रावत ने की मुख्यमंत्री आवास पर किया ‘मेजर निराला’ को पोस्टर का विममोचन

Rani Naqvi

अब थाने नही कर पायेंगे शिकायत, रिसीव करने से मना एडीजी लॉ एंड ऑडर ने जारी किया सर्कुलर

Rani Naqvi