यूपी featured राज्य

निकाय चुनाव: प्रदेश के 25 जिलों में दूसरे चरण का मतदान शुरु

Urban body elections

लखनऊ। उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में प्रदेश के 25 जिलों में रविवार सुबह साढ़े सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दूसरे चरण का मतदान शुरु हो गया। मतदान शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। दूसरे चरण में 25 जिलों के छह नगर निगमों, 51 नगर पालिका परिषदों और 132 नगर पंचायतें समेत 189 निकायों के 3601 वार्डों में कुल 3790 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इन सीटों के लिए 24671 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में कुल 12902691 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। दूसरे चरण के लिए 4063 मतदान केंद्र और 13777 मतदेय स्थल बनाये गये हैं।

Urban body elections
Urban body elections

बता दें कि इस चरण में मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, इटावा, ललितपुर, बांदा, इलाहाबाद, लखनऊ, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, देवरिया, बलिया, वाराणसी और भदोही जिले में वोट पड़ रहे हैं। इनमें छह नगर निगम गाजियाबाद, अलीगढ़, मथुरा, इलाहाबाद, लखनऊ व वाराणसी हैं। नगरीय निकाय के चुनाव में दूसरा चरण काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इसमें राजधानी लखनऊ के अलावा प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी, इलाहाबाद और पहली बार नगर निगम बने मथुरा में भी मतदान हो रहा है।

वहीं इस दौर के चुनाव में प्रदेश के कई दिग्गजों की साख दांव पर है। राजधानी लखनऊ में 20 साल से अधिक समय से भाजपा का महापौर की सीट पर कब्जा रहा है। निवर्तमान महापौर डा0 दिनेश शर्मा इस समय प्रदेश के उप मुख्यमंत्री हैं। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह यहां से सांसद हैं। ऐसे में उनकी प्रतिष्ठा भी यहां दांव पर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यहां कई चुनावी सभायें कर चुके हैं। वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है। दूसरे दौर में 26 नवम्बर को यहां भी मतदान है। प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के कारण यह सीट भाजपा के लिए प्रतिष्ठा की बन गई है।

Related posts

सुषमा स्वराज बोलीं, आतंकवाद समस्या नहीं तो राहुल गांधी सुरक्षा वापस कर दें

bharatkhabar

बिग बॉस 15 में ये फेमस चेहरे आने वाले हैं नजर, जंगल में मचायेंगे कंटेस्टेंट्स धमाल

Kalpana Chauhan

भारत-चीन गतिरोध में किसे है फायदा, जानें एक्सपर्ट की राय

Trinath Mishra