featured देश

चुनाव आयोग- EVM बनाते वक्त भी छेड़छाड़ संभव नही

n चुनाव आयोग- EVM बनाते वक्त भी छेड़छाड़ संभव नही

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने लाइव डेमो के बाद किया दावा हमारी मशीनें किसी भी इंटरनेट या नेट से कनेक्ट नही हैं। मशीन की चिप से कोई छेड़छाड़ नही कर सकता। ईवीएम को हैक करना संभव ही नही हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त नसाम जैदी ने कहा हैं कि ईवीएम के शंकाओं के निराकरण के लिए 2019 के आम चुनावों में हर मतदाता को VVPT उपलब्ध कराई जाएगी। ऐसा करने वाला भीरत पूरी दुनिया का अकेला मुल्क होगा।

n चुनाव आयोग- EVM बनाते वक्त भी छेड़छाड़ संभव नही

शनिवार को डेमो देने के बारें में  चुनाव आयोग ने कहा था। 3जून तक राजनीतीक दलों को ईवीएम हैक करने की चुनौती दी हैं चुनाव आयोग ने।

गौरतलब हैं कि अरविन्द केजरीवाल इसमें सबसे आगें थे उन्होने आरोप लगाया था कि वोट किसी को भी डालों पर वोट बीजेपी के पक्ष में जाता हैं। जिसमें उन्होने ईवीएम में धांधली के आरोप लगाएं थे। पिछले महीने विधानसभा में आप ने एक डेमों देकर दिखाया था कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की जा सकती हैं इस पर चुनाव आयोग ने कटाक्ष करते हुए कहा था कि इस जैसी दिखने वाली वो कोई और चीज थी ईवीएम नही थी।

 

हांलाकि इसके तत्काल बाद ही अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि चुनाव आयोग मुहैया नही कराता हैं।

 

Related posts

पहले चरण के चुनाव में भाजपा को मिलेगी 50 से 70 सीटेंः अमित शाह

Rahul srivastava

सर्वे में आया सामने, अगर आज चुनाव हुए तो रजनीकांत की पार्टी जीतेगी 33 सीटें

Breaking News

राजस्थान सरकार ने तैयार किया कोरोना के इस खतरनाक रूप से लड़ने का खास प्लान 

Shubham Gupta