उत्तराखंड

चुनावों की तैयारी में प्रशासन ने लांच किए 3 नए ऐप

election in Uk चुनावों की तैयारी में प्रशासन ने लांच किए 3 नए ऐप

देहरादून। चुनावों के लिए जहां एक तरफ सभी राजनीतिक पार्टियां जोरो-शोरों से तैयारियां करने में लगी हुई हैं तो दूसरी तरफ प्रशासन ने भी कमर कस ली है। तैयारियों की कड़ी में मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान की संख्या को बढ़ाने के लिए लिए चुनाव आयोग द्वारा नए और सरल आधुनिक तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है।

election in Uk चुनावों की तैयारी में प्रशासन ने लांच किए 3 नए ऐप

मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी और भारत निर्वाचन आयोग के निदेशक विक्रम बत्रा द्वारा बुधवार को सम्पूर्ण मतदाताओं के लिये ‘‘वोटर मित्र, चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्याशियों के लिये ‘‘कैण्डिडेट मित्र’’ एवं मतदान सम्पन्न कराने वाले पदाधिकारियों के लिए ‘‘ई-डयूटी मित्र’’, तीन अलग-अलग मोबाइल एप लांच किये गए। ये सभी मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड की वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं।

वोटर मित्र मोबाईल एप मतदाताओं हेतु मतदान स्थल, उसकी गूगल मानचित्र पर मार्ग एवं स्थिति, उसमें उपलब्ध आश्वासित सुविधाएं जिनमें शौचालय, पेयजल, पहिया कुर्सी रैम्प, विद्युत, प्रतीक्षा कक्ष, शेड, फर्नीचर इत्यादि सम्मिलित की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त इसमें मतदाता से सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में खड़े प्रत्याशियों एवं उनके द्वारा दायर शपथपत्रों की जानकारी, मतदान करने का तरीका, सहायतार्थ वीडियो एवं मुख्य चुनाव अधिकारी उत्तराखण्ड की विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध महत्वपूर्ण जानकारियां आदि शामिल हैं।

कैण्डिडेट मित्र मोबाइल एप निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों हेतु विकसित किया गया है। इस एप के अन्तर्गत उनके द्वारा किये जाने वाले सामान्य प्रश्न, राजनैतिक दलों और प्रत्याशियों के मार्ग दर्शन के लिये आदर्श आचार संहिता, निर्वाचन व्यय माॅनिटरिंग एवं व्यय दाखिल करना, कैंडिडेट हैण्डबुक, ई-लर्निंग सामग्री, विधानसभा क्षेत्र की सम्पूर्ण वोटर लिस्ट(इलेक्टोरल रोल), उसके मतदान स्थलों की सूची, मतदान स्थलवार पुरूष, स्त्री अन्य एवं कुल मतदाताओं की संख्या, महत्वपूर्ण दूरभाष नम्बर, टोलफ्री नम्बर एवं विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध महत्वपूर्ण जानकारियां आदि शामिल हैं।

ई-ड्यूटी मित्र मोबाइल एप मतदान पदाधिकारियों के लिये मतदान से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाने हेतु विकसित किया गया है। इस एप में मतदान सम्पन्न करवाने हेतु प्रशिक्षणार्थ वीडियो एवं सामग्री, अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रट एवं उपयोगी दूरभाष नम्बर, जिस मतदान केन्द्र में उनकी ड्यूटी लगी है उसकी गूगल मैप पर मार्ग एवं स्थिति, उसमे उपलब्ध आश्वासित सुविधाएं एवं उसकी मुख्यालय से दूरी इत्यादि सम्मिलित है। इसके अतिरिक्त विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध महत्वपूर्ण जानकारियां आदि शामिल हैं।
सभी एप राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र सचिवालय, देहरादून द्वारा अभिकल्पित एवं विकसित किये गए हैं। इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डाॅ. नीरज खैरवाल, डाॅ.वी.षणमुगम, एनआईसी के तकनीकी निदेशक ए.के. दधीचि, प्रिंसिपल सिस्टम एनालिस्ट मुकुल पाठक, सीनियर सिस्टम एनालिस्ट अरूण शर्मा एवं मनीष जुगरान, उप निदेशक सूचना नितिन उपाध्याय एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Uniform Civil Code: उत्तराखंड ने समान नागरिक संहिता के तहत लिव-इन रिलेशनशिप के लिए पंजीकरण अनिवार्य, नहीं तो सकती है सजा

Rahul

भारी बारिश के चलते देवभूमी में हुआ हाई अलर्ट जारी

Breaking News

रैबार कार्यक्रम का सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया उद्घाटन

piyush shukla