देश

चुनाव आयोग ने पब्लिक ब्राडकॉस्टर के माध्यम से विज्ञापन के लिए निर्धारित की समय सीमा

election commission of india चुनाव आयोग ने पब्लिक ब्राडकॉस्टर के माध्यम से विज्ञापन के लिए निर्धारित की समय सीमा

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय और राज्य के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को आकाशवाणी और दूरदर्शन पर निःशुल्क प्रचार करने के लिए समय निर्धारित किया है। पिछली बार की ही तरह इस बार भी सभी पार्टियों को 45 मिनट का समय दिया गया है।

election commission of india चुनाव आयोग ने पब्लिक ब्राडकॉस्टर के माध्यम से विज्ञापन के लिए निर्धारित की समय सीमा

पांचों राज्यों में दूरदर्शन और आकाशवाणी के क्षेत्रीय केन्द्रों से इन प्रचार सामग्री को प्रसारित किया जाएगा। यदि दल आदेवन करते हैं तो पिछले चुनावों में उनकी उपलब्धि के आधार पर उन्हें अतिरिक्त समय भी दिया जा सकता है। प्रसारण के लिए पार्टियों को एक बार में 15 मिनट से ज्यादा नहीं दिया जाएगा। प्रथम चरण के मतदान के लिए नामांकन के पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि से लेकर मतदान से दो दिन पहले तक चुनावी राज्यों में यह प्रसारण किया जा सकेगा।

निगम चुनाव आयोग के साथ सलाहकर प्रसार भारती रेडियो और टीवी पर प्रसारण की तिथी ओर समय तय करेगा। पार्टियों को प्रसारण संबंधित सामग्री की अग्रिम प्रति देनी होगी। इन चुनावी राज्यों में प्रसार भारती आकाशवाणी और दूरदर्शन केन्द्रों पर अधिकतम दो पैनल परिचर्चा आयोजित करेगा, जिसमें हर पात्र दल अपना एक प्रतिनिधि मनोनित कर सकता है। इन कार्यक्रमों के संचालकों के नाम चुनाव आयोग तय करेगा।

Related posts

अमित शाह के लिए सजाया गया गोवा एयरपोर्ट, कांग्रेस ने जताई आपत्ति

Rani Naqvi

मोदी सरनेम केस : 4 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

Rahul

‘अटल जन आहार योजना’ के तहत 10 रुपए में मिलेगा खाना

Vijay Shrer