featured देश राज्य

हिमाचल में मंगलवार को थम जाएगा चुनाव प्रचार

himachal pradesh

शिमला। हिमाचल प्रदेश में 09 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए मंगलवार शाम 05 बजे से चुनाव प्रचार का शोर पूरी तरह थम जाएगा। इसके बाद जनसभा, जुलूस, रैली, रोड-शो ओर लाउडस्पीकर पर प्रचार नहीं किया जा सकेगा। पोस्टर चिपकाने, फ्लैक्स और होर्डिंग लगाना अचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा। सोशल मीडिया पर भी प्रचार नही किया जाएगा। अखबारों और पत्र-पत्रिकाओं में विज्ञापन प्रकाशित करने से पहले अनुमति लेनी होगी।

himachal pradesh
himachal pradesh

बता दें कि चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में भाजपा-कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंकी है। भाजपा के स्टार प्रचारक व पीएम नरेंद्र मोदी ने 07 चुनावी रैलियों को सम्बोधित किया। बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने प्रदेश भर में 197 रैलियों को संबोधित किया। वहीं कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने ही मोर्चा संभाल रखा। उन्होंने पूरे प्रदेश में घूमकर 70 से अधिक जनसभाएं की। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 03 बड़ी रैलियां कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की।

वहीं हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों के लिए 09 नवम्बर को मतदान होना है। पूरे प्रदेश में मतदान के लिए 7525 बूथ बनाए गए हैं। दुर्गम इलाकों में स्थित बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं, जबकि अन्य बूथों के लिये आज रवाना होंगी।

Related posts

घाटी में सुबह-सुबह आतंकी हमला, 5 जवान घायल

Pradeep sharma

किरण राव से तलाक ले रहे हैं आमिर खान, 15 साल बाद टूटा रिश्ता

pratiyush chaubey

सीएम रावत ने बालयोगी सर्वदास जी महाराज के उपासना पर्व कार्यक्रम में सम्मिलित हुए

Rani Naqvi