देश

हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया ईद मिलादुल नबी का त्योहार

c51bbd3d c3a2 4f04 adb3 9b2e38a6ef12 हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया ईद मिलादुल नबी का त्योहार

नई दिल्ली। पूरे देश में आज ईद मिलादुल नबी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर राजधानी दिल्ली स्थित सुभाष मोहल्ला वार्ड नं 257 स्थित अलफलाह इस्लामिक स्कूल में जलसे का आयोजन किया गया। इसके साथ ही किताब गुलशने इस्लाम का विमोचन भी किया गया।

akaaaaa

इस अवसर पर मास्टर अलीशेर सैफी ने मंच का संचालन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी रियाजुद्दीन सैफी ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौलाना मुमताज अहमद कासमी, मौलाना तालिब मजहरी, कल्लू खान सैफी, मौलाना हकीम मुर्तजा, हाजी नूर मोहम्मद, नफीस मलिक (सचिव दिल्ली प्रदेश, युवा कांग्रेस) आदि मौजूद रहे।

c51bbd3d-c3a2-4f04-adb3-9b2e38a6ef12

इस मौके पर बोलते हुए नफीस मलिक ने कहा कि प्यारे नबी मोहम्मद साहब, शांति और भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने अपना जीवन मानवता की एकता और अखंडता के लिए लगा दिया, वो हम सबके आदर्श हैं, मोहम्मद साहब के इस संदेश के साथ सभी धर्माें को साथ लेकर चलना है। अतिथियों ने लोगों से सभी धर्माें को साथ लेकर चलने, शांति के प्रचार की बात कही है।

 abhilash-अभिलाष श्रीवास्तव

Related posts

Bathinda Military Station Firing: बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर फायरिंग मामले में पुलिस ने एक जवान को किया अरेस्ट

Rahul

500-1000 के नोटो पर बैन लगने के बाद मदर डेयरी-पेट्रोल पंपों पर भारी भीड़

shipra saxena

क्या हुआ ऐसा कि अमिताभ बच्चन ने कहा ये

Srishti vishwakarma