बिज़नेस

आयशर मोटर्स की मोटरसाइकिलों की बिक्री 31 फीसदी बढ़ी

royal enfield आयशर मोटर्स की मोटरसाइकिलों की बिक्री 31 फीसदी बढ़ी

नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड के निर्माता आयशर मोटर्स ने सोमवार को कहा कि उसकी मोटरसाइकिलों की बिक्री में जुलाई में कुल 31 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और कंपनी ने कुल 53,378 मोटरसाइकिलें बेची, जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने कुल 40,760 मोटरसाइकिलें बेची थी। कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल अपनी रपट में कहा है कि समीक्षाधीन अवधि में उसके दोपहिया वाहनों के निर्यात में 40 फीसदी की वृद्धि हुई और कुल 1,250 इकाइयों का निर्यात किया गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में कुल 893 इकाइयों का निर्यात हुआ था।

royal enfield

इस दौरान कंपनी के 350 सीसी क्षमता के इंजन वाले वाहनों की बिक्री में 31 फीसदी इजाफा हुआ और यह 47,561 इकाई रही, जबकि 350 सीसी क्षमता से अधिक की क्षेणी के वाहनों में 32 फीसदी बढ़ोतरी हुई और यह कुल 5,727 इकाई रही। कंपनी के शेयरों में अपराह्न् 12.34 बजे 0.02 फीसदी का इजाफा देखा गया और यह 22,470 पर रहा।

 

Related posts

30 जून तक कर लें ये काम पूरे, नहीं तो होना पड़ेगा परेशान

Rahul

आज भारतीय शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 356 अंक की बढ़त, निफ्टी 18850 के पार

Rahul

बैंकों के फंसे कर्ज की वसूली से NPA में आई गिरावट- गवर्नर शक्तिकांत दास

mahesh yadav