हेल्थ

अंडा हृदय की बीमारियों का खतरे घटाने में सहायक

Eggs istock 640 अंडा हृदय की बीमारियों का खतरे घटाने में सहायक

न्यूयॉर्क। एक नए शोध में यह सामने आया है कि उच्च गुणवत्ता वाले प्रोटीन के पोषक तत्वों से भरपूर अंडे का नियमित रूप से हर दिन सेवन करने पर हृदयघात का खथरा 12 प्रतिशत तक कम हो सकता है। शोध में बताया गया है कि एक अंडे में विटामिन ई, डी और ए के साथ ही उच्च गुणवत्ता वाले प्रोटीन की छह ग्राम मात्रा, एंटीऑक्सीडेंट लुटिन और जिएक्सानथिन होता है। अमेरिका में एपिडस्टाट संस्थान के प्रमुख शोधकर्ता डोमिनिक अलेक्जेंडर ने कहा, “अंडों के अंदर कई सकारात्मक पोषण गुण होते हैं।

eggs_istock_640

इसमें तनाव और सूजन कम करने वाला एंटीऑक्सीडेंट शामिल होता है। यह प्रोटीन का एक बेहतरीन स्रोत है।” इस शोध के लिए शोधकर्ताओं की टीम ने 1982 और 2015 के बीच किए गए अध्ययन की फिर से व्यवस्थित समीक्षा की और विश्लेषण किया। शोधकर्ताओं ने 2,76,000 प्रतिभागियों में कोरोनरी हृदय रोग और अंडे के सेवन तथा 3,08,000 प्रतिभागियों के बीच हृदयघात और अंडे के सेवन का मूल्यांकन किया। इस शोध को अमेरिकन कॉलेज ऑफ न्यूट्रीशन की पत्रिका में प्रकाशित किया गया है।

Related posts

छत्तीसगढ़ की इस बिटिया ने कैंसर जैसी घातक बीमारी के लिए खोज दवा

mohini kushwaha

अंजीर खाने से सेहत पर पड़ेंगे ये असर, हड्डी-हृदय के रोग और पाइल्स का है दुश्मन

Trinath Mishra

इन खाने को खाने का भी होता है सही वक्त

Vijay Shrer