बिज़नेस

नोटबंदी का असर : महंगाई दर गिरकर 3.41 फीसदी पहुंची

bu 4 नोटबंदी का असर : महंगाई दर गिरकर 3.41 फीसदी पहुंची

नई दिल्ली। गुरुवार को जारी खुदरा महंगाई के आंकड़ें में दिसम्बर, 2016 को 3.41 फीसदी हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई दर 3.83 फीसदी रही, वहीं शहरी क्षेत्रों में महंगाई दर मात्र 2.90 फीसदी रही। नवम्बर में खुुदरा महंगाई दर 3.63 फीसदी थी। गुरुवार को केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने दिसंबर, 2016 के लिए उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) पर आधारित महंगाई दर के आंकड़े भी जारी किए। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सीएफपीआई आधारित महंगाई दर 2.06 फीसदी (अनंतिम) रही, जो दिसंबर, 2015 में 6.41 फीसदी थी।

bu 4 नोटबंदी का असर : महंगाई दर गिरकर 3.41 फीसदी पहुंची

इसी तरह शहरी क्षेत्रों के लिए सीएफपीआई आधारित महंगाई दर दिसंबर, 2016 में 0.15 फीसदी (अनंतिम) आंकी गई, जो दिसंबर, 2015 में 6.31 फीसदी थी। ये दरें नवंबर, 2016 में क्रमशः 2.79 तथा 0.75 फीसदी (अंतिम) थीं।

अगर शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों पर समग्र रूप से गौर करें तो उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित महंगाई दर दिसंबर, 2016 में 3.41 फीसदी (अनंतिम) आंकी गई है, जो दिसंबर, 2015 में 5.61 फीसदी (अंतिम) थी। वहीं, सीपीआई पर आधारित महंगाई दर नवंबर, 2016 में 3.63 फीसदी (अंतिम) थी। इसी तरह यदि शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों पर समग्र रूप से गौर करें तो उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) पर आधारित महंगाई दर दिसंबर, 2016 में 1.37 फीसदी (अनंतिम) रही है, जो दिसंबर, 2015 में 6.40 फीसदी (अंतिम) थी। वहीं, सीएफपीआई पर आधारित महंगाई दर नवंबर, 2016 में 2.03 फीसदी (अंतिम) थी।

Related posts

वोडाफोन इंडिया ने ‘सबसे बड़े वाउचर’ का विश्व कीर्तिमान बनाया

bharatkhabar

भारतीय कच्चे तेल की कीमत 42.69 डॉलर प्रति बैरल

bharatkhabar

Share Market Opening: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 66 हजार से नीचे लुढ़का

Rahul