उत्तराखंड

सवालों के घेरे में 60 हजार शिक्षकों के दस्तावेज, CBI जांच की सिफारिश

uttrakhand 2 सवालों के घेरे में 60 हजार शिक्षकों के दस्तावेज, CBI जांच की सिफारिश

देहरादून। सत्ता संभालते ही प्रशासनिक व्यवस्था को दुरूस्त करने में लगी हुई भाजपा सरकार एक के बाद एक नए और ठोस कदम उठाने में लगी हुई है। पहले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से कानूनी व्यवस्था को ठीक करने के लिए निर्देश दिए गए और अब सूबे के शिक्षा मंत्री ने सरकारी शिक्षकों के दस्तावेजों के जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

uttrakhand 2 सवालों के घेरे में 60 हजार शिक्षकों के दस्तावेज, CBI जांच की सिफारिश

शिक्षा मंत्री ने प्रदेश के 60 हजार से ज्यादा शिक्षकों के दस्तावेज पर संदेह जताते हुए इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की है। इस मामले में उत्तराखंड के बार काउंसिल के अध्यक्ष व महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर ने कहा कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देश पर अधिवक्ताओं के प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर काउंसिल में पंजीकृत 12500 अधिवक्ताओं से सत्यापन फार्म लेने के लिए कहा गया था, जिनमें से 10500 अधिवक्ताओं ने ही फॉर्म के लिए आवेदन किया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विधि आयोग की ओर से अधिवक्ता विधेयक में संशोधन की सिफारिशें गलत हैं। बार काउंसिल में रिटायर जज व अफसर की भूमिका निर्धारित करना। कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष की विशेष कमेटी के सदस्य तिवारी ने कहा कि अब तक जांच पूरी होने के बाद अब तक 80 अधिवक्ताओं को प्रमाणपत्र जारी हो चुके हैं।

Related posts

Almora News: अल्मोड़ा में इन दिनों महिला होली की धूम, दिखा उत्साह

Rahul

सीएम रावत ने एक्सपोर्ट एक्सीलेंस अवॉर्ड वितरण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया

Rani Naqvi

सीएम रावत ने की मंत्रिमंडल की बैठक, पेट्रोल-डीजल और शराब के बढ़ाए दाम 

Rani Naqvi