खेल

ईडन गार्डन करेगा श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच की मेजबानी

eden garden

नई दिल्ली। कोलकाता का ईडन कार्डंन भारत और श्रीलंका के बीच शुरू होने वाले 16 नंवबर से पहले टेस्ट की मेजबानी करेगा। जो इस द्वीपीय देश का इस मैदान पर पहला पांच दिवसीय मुकाबला होगा। भारत के सात हफ्ते के दौरे पर श्रीलंका के मैचों में तीन टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 अतंरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं। इस कार्यक्रम को ‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ द्वार जारी किया जा रहा है। इसी बीच भारत और श्रीलंका का दूसरा मुकाबला 24 से 28 नवंबर तक नागपुर में खेला जाएगा। जबकि आखिरी टेस्ट दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में 2 से 6 दिसंबर तक होगा। तीन वनडे मैच धर्मशाला मोहाली (13 दिसंबर) और विशाखापत्तनम (17 दिसंबर) में होंगे।

eden garden
eden garden

बता दें कि कटक में 20 दिसंबर, इंदौर में 22 दिसंबर और मुंबई में 24 दिसंबर को तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जायेंगे। टेस्ट के कार्यक्रम का सिलसिला पहले टेस्ट से शुरू होगा जो 16 से 20 नवंबर, कोलकाता में खेला जाएगा। उसके बाद दूसरा टेस्ट 24 से 28 नवंबर, नागपुर मे होगाी और तीसरा टेस्ट 2 से 6 दिसंबर दिल्ली में खेला जाएगा। वहीं उसके बाद वनडे का सिलसिला शुरू होगा। जिसमें पहला वनडे 10 दिसंबर को धर्मशाला मे खेला जाएगा। दूसरा वनडे 13 दिसंबर को मोहाली और तीसरा वनडे 17 दिसंबर, विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। उसके बाद टी20 का सिलसिला शुरू होगा जिसमें पहला टी20 20 दिसंबर को कटक में होगा। दूसरा टी20 22 दिसंबर को इंदौर में खेला जाएगा। वहीं तीसरा टी20 24 दिसंबर को मुंबई में होगा।

Related posts

IPL के लिए बदल सकता है CPL का शेड्यूल, BCCI कर रही बात

pratiyush chaubey

चोट के कारण राओनिक हुए डेविस कप मुकाबले से बाहर

Anuradha Singh

मिताली राज ने क्रिकेट को कहा अलविदा, 23 साल क्रिकेट करियर में खेले 6 वर्ल्ड कप

Rahul