बिज़नेस

ईडी ने किया गेल अधिकारी का 17.8 किलो सोना जब्त

GAIL oficer

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) के अधिकारी बीएस ओझा के लॉकर्स से 17.8 किलो सोना जब्त किया। ईडी ने भागवत सागर ओझा और उनके बेटे धीरज ओझा पर मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तह्त कार्रवाई की।

GAIL oficer
GAIL oficer

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय की जांच में पता चला कि बीएस ओझा गेल के नोएडा स्थित दफ्तर में भूमि अधिग्रहण अधिकारी के रूप में पदस्थ थे। जहां रहते हुए उनके यहां 3 करोड़ 90 लाख रूपये से ज्यादा की संपत्ति पाई गई। आगे जांच में ओझा परिवार के बैंक लॉकर्स से 17 किलो 836 ग्राम सोना पाया गया, जिसे ईडी ने जब्त कर लिया। ये बैंक लॉकर्स इलाहाबाद शहर के पंजाब नेशनल बैंक की गोविंदपुर शाखा में थे।

Related posts

आरबीआई गवर्नर पद की प्रतिष्ठा कायम रहनी चाहिए: राजन

bharatkhabar

जीएसटी लागू होने के बाद रेस्ट्रॉन्ट्स में खाने के बिल हुए सस्ते

Srishti vishwakarma

जियो ने एयरटेल की इंटरकनेक्शन की सुविधा मुहैया कराने का किया स्वागत

shipra saxena