featured पंजाब

पंजाब सरकार पर मंडराया आर्थिक संकट, सीएम सहित मंत्रीयों का रुका वेतन

economic,hover,crisis,on Punjab,Halted,Salary,ministers,including,cm,finance ministry,GST

चंडीगढ़। पंजाब में अब आम लोगों के साथ-साथ सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी आर्थिक संकट के बादल मंडरा रहे हैं। पंजाब सरकार को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिती में सरकार सरकारी कर्मचारियों का वेतन देने में भी असर्मथ दिखाई दे रही है। कर्मचारियों की तो बात ही दूर है, सीएम अमरिंदर सिंह सहित सरकार के सभी मंत्रीयों का वेतन नहीं मिल पा रहा है। वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने अपने बयान में कहा है कि हमारी स्थिती ठीक होते ही सीएम और अन्य मंत्रीयों का वेतन सबसे आखिरी में दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सबसे पहले कर्मचारियों का वेतन रिलीज किया जाएगा। पंजाब सरकार के तहत आने वाले सभी कर्मचारियों को अभी लगभग एक हफ्ते का और इंतजार करना पड़ेगा।

economic,hover,crisis,on Punjab,Halted,Salary,ministers,including,cm,finance ministry,GST
finance ministry

पंजाब के सिवल सचिवालय के अधिकारियों का वेतन अभी तक नहीं आया है, जबकि इन सभी को महीने की पहली तारीख को वेतन मिल जाता है। लेकिन कुछ विभागों में तो वेतन मिलना शुरू भी हो गया है। वित्त मंत्रालय से बात की गई तो पता चला कि यह दिक्कत GST लागू होने के कारण आई है तथा उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने अब तक टैक्स की जो भी वसूली की है उसमें से कुछ भी पंजाब सरकार के खाते में नहीं डाले गए हैं। वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने बताया कि इस महीने थोड़ी दिक्कतों का समना करना पड़ रहगा है, एक-एक करके सभी विभागों के कर्मचारियों का वेतन रिलीज किया जाएगा।

Related posts

गिरफ्तारी से बचने के लिए चोर ने कराई थी प्लास्टिक सर्जरी, 4 साल बाद गिरफ्तार

Pradeep sharma

लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड में कोरोना का सातवां मामला आया सामने, सूबेदार में कोरोना संक्रमण की हुई पुष्टि 

Shubham Gupta

देखें नई कैबिनेट में कौन-कौन बन रहा मंत्री, लिस्ट में दिया है पूरा नाम

bharatkhabar