उत्तराखंड

चमोली में महसूस हुए भूकंप के झटके, लोगों में बना दहशत का माहोल

Earthquake, shocks, felt,Chamoli, People, atmosphere, making terror, 10 kilometers, joshi mat,

चमोली। सूबे में लगातार भूकंप के झटको से ग्रामीणों में दहशत का माहोल बनता जा रहा है। मंगलवार देर रात करीब 8 बजकर 55 मिनट पर भूकंप के झटकों ने उत्तराखंड को दहला दिया है। उत्तराखंड सीमा में भूकंप के झटके लगभग 10 किलोमीटर अंदर तक महसूस किए गए हैं। सूबे के आपदा प्रबंधन अधिकारी के मुताबिक बताया गया है कि भूकंप जो की चमोली जिले में लगभग 4.2 की तीव्रता से आया था तथा उन्होंने बताया कि भूकंप धरती में कुछ ज्यादा गहराई में आया था, जिसके कारण किसी तरह की जान-माल का कोई नुकसान नही हुआ है।

Earthquake, shocks, felt,Chamoli, People, atmosphere, making terror, 10 kilometers, joshi mat,
earthquake

 

भूकंप का ज्यादा असर जोशीमठ क्षेत्र में महसूस किया गया है। इलाके में जैसे ही लोगों को भूकंप के झटके महसूस होने लगे तो सभी ग्रामीण अपने-अपने घरों से बहार निकल आए। जोशीमठ क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि यहां के लोगों में तो पहले से ही आपदा से दहशत का माहोल बना हुआ है। और अब भूकंप का भी दर बैठ गया है। इलाके के एक ग्रामीण ने यह भी बताया कि उनका तो घर पहले से ही आपदा में क्षतिग्रस्त हो चुका है।

Related posts

अल्मोड़ा में आम आदमी पार्टी ने निकाली रोजगार गारंटी यात्रा, कहां प्रदेश में आप की सरकार आना निश्चित

Neetu Rajbhar

भारत माता मंदिर के संस्थापक को श्रद्धांजलि देने भागवत समेत कई हस्तियां मौजूद

bharatkhabar

उत्तराखंड के मोस्ट इफेक्टेड जिले में हैं तो होना होगा क्वारंटाइन!

Trinath Mishra