Breaking News दुनिया

हैदराबाद दौरे को लेकर उत्साहित इवांका, पीएम से मिलने का बेसब्री से कर रही इंतजार

9867823e31f326e0c83247fb05e398a1 हैदराबाद दौरे को लेकर उत्साहित इवांका, पीएम से मिलने का बेसब्री से कर रही इंतजार

हैदराबाद। अगले हफ्ते तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी बेटी इवांका के साथ भारत आ रहे हैं। इस दौरान वो 28 नवंबर को होने वाले सम्मेलन को पीएम मोदी के साथ संबोधित करेंगे। वहीं इवांका अपने हैदराबाद दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं। इसी के साथ इंवाका 28 नवंबर की शाम को पुराने हैदराबाद में स्थित चारमीनार और फलकनुमा पैलेस का दौरा करेंगी। वे फलकनुमा में 101 सीटों वाले डाइनिंग टेबल पर पीएम मोदी व भारत और अमेरिका के शीर्ष अधिकारियों के साथ डिनर करेंगी।9867823e31f326e0c83247fb05e398a1 हैदराबाद दौरे को लेकर उत्साहित इवांका, पीएम से मिलने का बेसब्री से कर रही इंतजार

बता दें कि हैदराबाद में स्थित ये दुनिया का सबसे बड़ा डाइनिंग टेबल है, जिसका आकर्षण देखते ही बनता है, ये भव्य पैलेस हैदराबाद के पूर्व शासक निजाम का निवास था। लगभग 10 साल पहले ताज ग्रुप ने इसे होटल में तब्दील कर दिया था। इवांका शहर के प्रतीक चारमीनार भी जाएंगी। इसी के साथ इवांका खरीदारी के लिए चारमीनार के लाहबाजार भी जा सकती है, लाह बाजार लाह की चूड़ियां और दुल्हन के परिधानों के लिए मशहूर है। तेलंगाना के अधिकारियों के मुताबिक वे ऐतिहासिल मक्का मस्जिद और चौमहल्ला पैलेस भी जा सकती हैं, हालांकि अमेरिकी अधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर उनके दौरे और कार्यक्रम को गोपनीय रखा है।

अपने हैदराबाद दौरे को लेकर इवांका ने वॉशिंगटन में कहा कि उन्हें पीएम मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलने का बेसब्री से इंतजार है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका आर्थिक अवसरों को बढ़ाने और समावेशी विकास के लिए मिलकर काम करेंगे। उनके लिए सम्मेलन का मकसद विचारों के आदान-प्रदान, व्यापक नेटवर्क और उद्यमियों के सशक्तीकरण के लिए खुला और सहयोगी माहौल तैयार करना है।

Related posts

यूक्रेनी रैपर एंडी कार्टराइट की मौत के बाद पुलिस ने पत्नी को किया गिरफ्तार..

Mamta Gautam

हैदराबाद बम ब्लास्टः यासीन भटकल सहित पांच दोषियों को फांसी की सजा

Rahul srivastava

बालाकोट आतंकी शिविर फिर सक्रिय, पाक आतंकियों को और मजबूत बना रहा: सेना प्रमुख

Trinath Mishra