दुनिया

लाओस में ओबामा-दुतेर्ते की प्रस्तावित बैठक रद्द

obama लाओस में ओबामा-दुतेर्ते की प्रस्तावित बैठक रद्द

वियनतियाने। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके समकक्ष रॉड्रिगो दुतेर्ते के बीच लाओस में प्रस्तावित बैठक रद्द हो गई है। दोनों नेता आसियान शिखर बैठक और पूर्व एशिया शिखर बैठक से अलग मिलने वाले थे। वियनतियाने में अमेरिकी दूतावास ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की है। मीडिया में आई एक रपट के अनुसार, सोमवार को ओबामा पर दुतेर्ते की असंगत टिप्पणी के बाद इस द्विपक्षीय बैठक की योजना स्थगित कर दी गई, और बाद में व्हाइट हाउस ने फिलीपींस के राष्ट्रपति के साथ प्रस्तावित यह बैठक रद्द कर दी।

obama

रपट के अनुसार, लाओस के लिए प्रस्थान करने से पहले ओबामा ने कहा, “मैं हमेशा यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि यदि मैं किसी बैठक में हिस्सा ले रहा हूं तो वह वास्तव में फलदायी हो और हम कुछ ऐसा ही कर रहे हैं।”दुतेर्ते के 30 जून को कार्यभार संभालने के बाद ओबामा के साथ यह पहली बैठक होने वाली थी, जो नहीं हो सकी। ओबामा चीन के हांगझू में जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद सोमवार शाम वियनतियाने पहुंचे थे।

 

Related posts

अमेरिका के बार में भीषण आग, 9 की मौत

Rahul srivastava

चीन ने किया समुंद्र से लाइव फायर ड्रिल, एक बार फिर की युद्धाभ्यास की कोशिश

Rani Naqvi

वायरल वीडियो: चीन में एक फूड डिलिवरी ड्राइवर की बहादुरी से बची छह साल की बच्ची की जान

Rani Naqvi