वीडियो वायरल

बीजेपी और झारखंड के राजा रघुवर दास की बैठक के दौरान छोटे पत्रकारों को फेंका बाहर, रिपॉर्टर का फूटा गुस्सा

gh बीजेपी और झारखंड के राजा रघुवर दास की बैठक के दौरान छोटे पत्रकारों को फेंका बाहर, रिपॉर्टर का फूटा गुस्सा

झारखंड। झारखंड में बीएनआर हॉटल में झारखंड चैंपब ऑफ कॉमर्स को लेकर हुई बैठक को  लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है।  इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ झारखंड के राजा रघुवर दास भी मौजूद थे। वीडियो में बताया गया कि इस बैठक में पत्रकारों को भी निमंत्रण दिया गया था कि बैठक शुरू होने से पहले सभी पत्रकार बीएनआर हॉटल पहुंचे। जब मीडिया कर्मी वहां पहुंचे और फोटोग्राफी करने लगे तो अमित शाह और रघुवर दास के कुछ खास लोगों ने कहा कि यहां सिर्फ अखबार और चैनलों के मालिक ही आ सकते हैं इन छोटे पत्रकारों का यहां कोई कीम नहीं है और सभी पत्रकारों को हॉटल से बाहर उठाकर फेंक दिया।

gh बीजेपी और झारखंड के राजा रघुवर दास की बैठक के दौरान छोटे पत्रकारों को फेंका बाहर, रिपॉर्टर का फूटा गुस्सा

बता दें कि इस बात से नाराज सभी पत्रकारों ने एक कार्यक्रम का बहिष्कार किया। वीडियो में एक पत्रकार का कहना है कि छोटे पत्रकारों ने कार्यक्रम का बहिष्कार तो कर दिया लेकिन अगले दिन जो अखबार आएगा उसमें इसका जिक्र तक नहीं होगा। बल्कि इस बैठक को बढ़ा चढ़ा कर लोगों के सामने पेश किया जाएगा। क्योंकि बड़े संपादक अमित शाह की बैठक में बैठकर रसगुल्ले खा रहे हैं और बाहर छोटे पत्रकारों को लात मुक्के खिलाए जै रहे हैं। साथ ही रिपोर्टर बीजेपी और बड़े पत्रकारों पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी के राज में ऐसा चल रहा शासन चल रहा है कि बड़े पत्रकारों को साथ बिठाकर रसगुल्ले खिलाए जा रहे हैं और छोटे पत्रकारों को बाहर फेंका जा रहा है। साथ इस पर रिपॉर्टर ने जनता से भी सवाल किया है कि क्या ऐसा शासन करने वाली सरकार देश के लिए सही है।

Related posts

…आखिर बज ही गया सलमान की ‘ट्यूबलाइट’ रेडियो सुनिए: कैसा है

kumari ashu

शिक्षकों की कमी: राज्य सरकार प्रधानाध्यापकों को सौंपेगा संविदा शिक्षकों की भर्ती की जिम्मेदारी

Trinath Mishra

अपने पापा धोनी से रेस जीतकर खुश हुई जीवा…वीडियो हुआ वायरल

shipra saxena