featured देश

प्याज निर्यात अनुदान योजना की अवधि तीन महीने बढ़ी

महिला 2 प्याज निर्यात अनुदान योजना की अवधि तीन महीने बढ़ी

मुंबई। प्याज निर्यात अनुदान को तीन महीने की अवधि दी गयी है। जून के अंत में प्याज निर्यात अनुदान योजना समाप्त होने वाली थी, पर केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अब उसे जुलाई से सितंबर तक बढ़ा दिया है। इस आशय की जानकारी केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे ने धुलिया में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी।

महिला 2 प्याज निर्यात अनुदान योजना की अवधि तीन महीने बढ़ी
गौरतलब है कि जिले के प्याज उत्पादक किसान कई समस्याओं से गुजर रहे हैं। इसी समस्या को हल करने को लेकर किसानों ने सुभाष भामरे से कई बार मुलाक़ात की और भामरे ने किसानों को आश्वासन दिया था कि वे उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करेंगे।
इसी मुद्दे को प्रयत्नशील भामरे ने भी वित्तमंत्री जेटली के सामने कई बार रखा और प्याज निर्यात अनुदान योजना की अवधि बढ़ाने की मांग की। इस पर वित्तमंत्री ने प्याज निर्यात अनुदान को 3 महीने की अवधि के लिए बढ़ा दिया। लगभग 20 महीनों से प्याज बाजार में मंदी चल रही है।
बीते गर्मी के दिनों में प्याज उत्पादन अच्छा था और यही वजह है कि देश के बाजारों में अतिरिक्त ठहरने वाला यह उत्पादन निर्यात के माध्यम से निर्यात अनुदान शुरू रखना जरूरी समझा गया। भामरे के साथ जेटली से मुलाकात के दौरान महाराष्ट्र के वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार भी उपस्थित थे। भामरे द्वारा उठाए गए कई मुद्दों को देखते हुए जेटली ने अगले तीन महीनों तक अनुदान योजना को शुरू रखने का आदेश दिया है।

Related posts

शिवरात्रि पर कैसे मनाएं भोले नाथ को

kumari ashu

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले छाया आंतक का खतरा

shipra saxena

नेशनल हेराल्ड हाउस: सुप्रीम कोर्ट से कांग्रेस को मिली राहत, नहीं खाली करना होगा हाउस

bharatkhabar