मनोरंजन

पद्मावत के चलते अब अय्यारी पर भी छाए संकट के बादल

ayaari पद्मावत के चलते अब अय्यारी पर भी छाए संकट के बादल

नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत आखिरकार विवाद से आगे बढ़कर आखिरकार रिलीज डेट सामने आ गई। 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली पद्मावत को अब 25 जनवरी को रिलीज किया जाना है। इसी दिन पैडमैन भी रिलीज हो रही है। इस फिल्म के क्लैश को लेकर अक्षय को कोई चिंता नहीं है, लेकिन दूसरी फिल्मों ने अपनी रिलीज डेट आगे-पीछे कर ली है।

 

ayaari पद्मावत के चलते अब अय्यारी पर भी छाए संकट के बादल

पद्मावत की रिलीज डेट ने नीरज पांडे की अय्यारी को मुसीबत में डाल दिया है। अय्यारी की रिलीज डेट 26 जनवरी रखी गई है। पद्मावत को अपनी रिलीज के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म दिखाने के लिए एक पैनल बनाया जिसमें इतिहासकार भी मौजूद थे। इस स्क्रीनिंग के बाद फिल्म को 5 संशोधन के बाद U/A सर्टिफिकेट के साथ रिलीज की मंजूरी मिल गई।

भंसाली चाहते थे कि फिल्म को जल्द से जल्द रिलीज किया जाना चाहिए।सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद अब हर किसी की नजर इस फिल्म पर ही है। पद्मावती जैसी बड़ी और विवादित फिल्म की रिलीज डेट साफ होते ही बाकी फिल्मों को झटका लग गया है। जिन दर्शकों को दूसरी फिल्में भी देखनी थी अब वो भी पद्मावती देखने का मन बना रहें है।

Related posts

एक्टर धर्मेंद्र ने फिर ट्वीट कर किया किसानों का समर्थन, लिखा- आज मिले इंसाफ, करता हूं अरदास

Shagun Kochhar

कपिल के शो की साइकिल 10 लाख रुपये में बिकी…य़े थी खासियत

shipra saxena

सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी की पोस्ट हो रही है जमकर वायरल, क्या शिल्पा करने जा रही हैं शुरुआत

Kalpana Chauhan