यूपी

भीषण गर्मी का प्रकोप और प्रशासन के खोखले दावे

hardohi bhishad garmi भीषण गर्मी का प्रकोप और प्रशासन के खोखले दावे

हरदोई। जहां एक तरफ सरकार ने भीषण गर्मी के चलते सभी जिला मुख्यालय पर पानी की व्यवस्था सही करने के लिए आदेश दिए हैं वही अगर बात करें हरदोई जिले की तो योगी का आदेश महज खानापूर्ति साबित हो रहा है क्योंकि जिले से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भीषण गर्मी की तपिश से लोग बेहाल हैं।

hardohi bhishad garmi भीषण गर्मी का प्रकोप और प्रशासन के खोखले दावे

गर्मी के कारण इंसान से लेकर पशु-पक्षी भी तड़प रहे हैं लेकिन सरकार के सरकारी नुमाइंदों को सरकारी आदेश की कोई परवाह नहीं है कई जगह हरदोई जिले में नल टूट मिलेंगे। जहां पर लोग प्यास बुझाने के लिए पानी का सहारा ले रहे हैं।

वहीं हरदोई जिले में पानी का टोटा पड़ा हुआ है बात करें अगर हरदोई जिले के मुख्यालय की तो वहां चाहे वह B.S.A ऑफिस या फिर विकास भवन सभी जगह न टूटे पड़े हुए हैं किसी नल से पानी नहीं आ रहा कुल मिलाकर यही है किस सरकार के आदेशों की धज्जिया उड़ती नजर आ रही।

यहां आलाअधिकारी सरकार के आदेशों पर अमल नहीं कर रहे हैं ऐसे में सवाल ये उठता है क्या योगी का आदेश जिले के जिला अधिकारियों के लिए कोई मायने नहीं रखता है या फिर यह अधिकारी काम करना ही नहीं चाहते।

rp ashish singh Hardoi Up भीषण गर्मी का प्रकोप और प्रशासन के खोखले दावे (आशीष सिंह, सवाददाता)

Related posts

Guru Purnima 2021: इस गुरु पूर्णिमा कैसे करें गुरु का पूजन, जानिए पूरी विधि

Aditya Mishra

अहिंसा के रास्ते पर कैदी, रिहाई के लिए की भूख हड़ताल

shipra saxena

शिवपाल और उनके करीबियों को बैठक से किया बाहर

piyush shukla