Breaking News पंजाब राज्य

कोहरे के कारण पंजाब में हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने नौ छात्रों को कुचला

4f01f67566984372cc0267d2784c2aa3 कोहरे के कारण पंजाब में हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने नौ छात्रों को कुचला
बठिंडा। कोहरे के चलते पंजाब के बठिंडा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। बठिंडा में एक ट्रक ने कोहरे के चलते नौ छात्रों पर ट्रक चढ़ा दिया, जिसमें सभी नौ छात्रों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक हाईवे पर ये सब छात्र अपनी स्कूल बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान भारी कोहरे के चलते ट्रक ड्राइवर को कुछ नजर नहीं आया और उसने बच्चों को ट्रक से रौंद दिया। पुलिस ने बताया कि ये घटना बठिंडा-बरनाला राजमार्ग पर बूचो मंडी शहर के पास हुई है।
4f01f67566984372cc0267d2784c2aa3 कोहरे के कारण पंजाब में हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने नौ छात्रों को कुचला
पुलिस के मुताबिक कोहरे के कारण विजिबिल्टी जीरो हो गई थी, जिसके चलते चालक को हाईवे पर खड़े छात्र दिखाई नहीं दिए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चे पहले बस में यात्रा कर रहे थे, लेकिन राजमार्ग पर एक मिनी बस के साथ दुर्घटना के बाद वाहन से उतर गए। बस से उतरते के साथ ही एक ट्रक पीछे से आया और छात्रों को कुचलता हुआ आगे निकल गया। वहीं पीड़ितों को पास के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर अस्पताल प्रशासन ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और कोहरे के कारण एक ही बार में नौ घरों के चिराग बुझ गए।

Related posts

भारतीय नौसेनेा के लिए छह पी75 पनडुब्बियों के निर्माण के लिए अभिरूचि पत्र आमंत्रित

bharatkhabar

यूपी सरकार की WHO ने की तारीफ, कहा- पूरा देश अपनाए ये तरीका

Hemant Jaiman

सीपी जोशी ने पूछी मोदी-ऋतंभरा की जाति, राहुल ने बताया आदर्शों के खिलाफ

mahesh yadav