बिहार

अशरफ फातमी : नोटबंदी के कारण करोड़ो लोग होंगे बेरोजगार

Bihar अशरफ फातमी : नोटबंदी के कारण करोड़ो लोग होंगे बेरोजगार

दरभंगा। नोटबंदी पर शुरू अभियान में जिला राजद में आयोजित धरना-प्रदर्शन में पूर्व केंदीय मों अली अशरफ फातमी ने कहा कि नोटबंदी के कारण देश के जीडीपी का तकरीबन दो प्रतिशत गिरना तय है और जब तक ये गिरावट होगी तब तक करोड़ो के ऊपर लोगों का रोजगार प्रभावित होता रहेगा। देश में हुई नोटबंदी के कारण चार करोड़ के ऊपर लोगों के रोजगार पर प्रभाव पड़ेगा। जिससे देश आर्थिक रूप से कमजोर हो सकता है।

Bihar अशरफ फातमी : नोटबंदी के कारण करोड़ो लोग होंगे बेरोजगार
जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस महाधरना में भाग लेने वालों में विधायक भोला यादव व ललित यादव, पूर्व विधायक हरिनन्दन यादव व हरेकृष्ण यादव, पूर्व जिप अध्यक्ष भोला सहनी, पूर्व जिप उपाध्यक्ष रामकुमार यादव सहित सैकड़ों की तादाद में राजद के समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित थे। बाद में प्रधानमंत्री के नाम का एक चार सूत्री मांग-पत्र जिलाधिकारी को समर्पित किया गया ।

Related posts

Bihar Board 10th Result 2022: बिहार बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट जारी, शिक्षा मंत्री ने की मैट्रिक टॉपर की घोषणा

Neetu Rajbhar

मुंगेर: होमगार्ड ने गोली मारकर की आत्महत्या, जांच के लिए पहुंची फॉरेंसिक की टीम

Aman Sharma

नीतीश कुमार ने जदयू के तीन प्रवक्ता किए नियुक्त

piyush shukla