यूपी

पुलिस की लापरवाही के चलते दारोगा की सर्विस रिवाल्वर चोरी

UP Police पुलिस की लापरवाही के चलते दारोगा की सर्विस रिवाल्वर चोरी

लखनऊ। शहर महौल्ले गांव में तो चोरी आम बात है जनता का घर लुट जाए तो पुलिस मामले को ठंडे बस्ते में डाल देती है लेकिन अब चोरों ने खुले आम आंखों के सामने से ही काजल चुराना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश में पुलिस की असलहों की देखरेख तथा रखरखाव के प्रति लापरवाही के कारण आज एक दारोगा ने अपनी सर्विस रिवाल्वर गंवा दी।

UP Police

दरअसल ये पूरा मामला इलाहाबाद के कीडगंज थाने का है। जहां पर अपने आप को पुलिस का दारोगा कहने वाले एक शख्स ने दारोगा की सर्विस रिवाल्वर पर अपना हाथ कर दिया। आज दिन में करीब 11.30 बजे चौकी पर कीडगंज थाना में जीवन ज्योति चौकी प्रभारी आरएस गौतम खाना खा रहे थे। इसी दौरान उनके पास खुद को फतेहपुर एसओजी का पुलिस प्रभारती बताते हुए एक व्यक्ति पहुंचा। दारोगा खाना खाने के बाद जब हाथ धोने चले गए तभी वह उनकी सरकारी रिवाल्वर लेकर गायब हो गया। फिलहाल इस मामले की पुलिस ने जांच शरु कर दी है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

Akeel New (अकील सिद्धीकी, संवाददाता)

Related posts

यूपी ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री योगी की वैक्सीनेशन नीति और ‘3T’ फार्मूले से कोरोना पस्त, कैंप लगाकर सभी जिलों में टीकाकरण शुरू

Shailendra Singh

पुलिस के दावों की खुलती पोल, अब भी सक्रिय है तस्कर

kumari ashu

Lucknow to Varanasi शटल सुपरफास्ट रेल सेवा 17 नवंबर से शुरू

Neetu Rajbhar