खेल

अगले टी-20 विश्वकप में किया जाएगा डीआरएस का इस्तेमाल

DRS अगले टी-20 विश्वकप में किया जाएगा डीआरएस का इस्तेमाल

नई दिल्ली। अगले टी-20 विश्वकप में अंपायर निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का इस्तेमाल किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को उक्त घोषणा की।

DRS अगले टी-20 विश्वकप में किया जाएगा डीआरएस का इस्तेमाल

आईसीसी के अनुसार, आगामी चैंपियंस ट्रॉफी और महिला विश्व कप में भी इस तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। अब जब आईसीसी ने विश्व टी-20 जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में डीआरएस को लागू करने का फैसला किया है तो यह समझा जा सकता है कि जल्द ही द्विपक्षीय टी-20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में भी इसका उपयोग करते देखा जा सकेगा।

गौरतलब है इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने हाल ही में इंडिया के खिलाफ खेली गई तीन टी-20 सीरीज के दौरान अंपायरों के गलत फैसले पर नाराजगी दिखाई थी। उन्होंने कहा था कि अंपायर के गलत फैसले के कारण कई बार टीम मैच को हाथ से गंवा बैठती है और उन्होंने साथ ही बीसीसीआई से डीआरएस को अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों में भी लागू करने की मांग रखी। उनकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने उक्त घोषणा की।

Related posts

रणजी ट्राफी: दिल्ली ने रेलवे को एक पारी और 105 रनों से दी करारी शिकस्त

Rani Naqvi

अफगानिस्तान टेस्ट में शमी की जगह तेज गेंदबाज नवदीप सैनी शामिल हुए

mahesh yadav

आस्ट्रेलियाई ओपन : सानिया-बोपन्ना मिश्रित युगल के दूसरे दौर में

Anuradha Singh