Breaking News featured यूपी

मेरठ में रिटायर्ड कर्नल के घर छापा, 1 करोड़ कैश ,वन्य जीवों की खालें बरामद

RAID IN MEERUTH मेरठ में रिटायर्ड कर्नल के घर छापा, 1 करोड़ कैश ,वन्य जीवों की खालें बरामद

मेरठ। शूटिंग के क्षेत्र में देश का सम्मान बढ़ाने का दावा करने वाला एक नेशनल शूटर असल में जंगली पशुओं का हत्यारा निकला। अपने शौक के लिए उसने वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के प्रतिबंधित पशुओं को मौत के घाट उतारा और ना जानें कब इस शौक ने कारोबार का रूप धारण कर लिया। नेशनल शूटर ने ना सिर्फ पशुओं को मौत के घाट उतारा बल्कि पशुओं के अवशेषों का कारोबार करने लगा।

sher Copy मेरठ में रिटायर्ड कर्नल के घर छापा, 1 करोड़ कैश ,वन्य जीवों की खालें बरामद

मेरठ में डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस कि अचानक छापेमारी में नेशनल शूटर की हकीकत बेपर्दा हो गई। मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के 36 /4 सिविल लाइन पर अचानक डीआरआई यानी डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस का छापा लगा। इस छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम देने के लिए टीम दिल्ली और एनसीआर से आई थी।

sher 6 मेरठ में रिटायर्ड कर्नल के घर छापा, 1 करोड़ कैश ,वन्य जीवों की खालें बरामद

टीम में शनिवार सुबह करीब 11:00 बजे रिटायर्ड कर्नल देवेंद्र कुमार के घर पर छापा मारा। छापेमारी की इस कार्यवाही में करीब डेढ़ दर्जन अधिकारी थे। जिसके बाद अचानक वन विभाग की टीम को भी छापेमारी की इस कार्रवाई में शामिल कर लिया गया। करीब 15 घंटे तक चली इस छापेमारी के बाद डीआरआई की टीम ने राष्ट्रीय शूटर प्रशांत विश्नोई की हकीकत पर से पर्दा उठा दिया।

sher 3 Copy मेरठ में रिटायर्ड कर्नल के घर छापा, 1 करोड़ कैश ,वन्य जीवों की खालें बरामद

दरअसल प्रशांत विश्नोई रिटायर्ड कर्नल देवेंद्र कुमार के बेटे हैं जो राष्ट्रीय स्तर के शूटिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं। इसके अलावा कर्नल देवेंद्र कई राज्यों में अपनी सिक्योरिटी एजेंसी भी चलाते हैं। डीआरआई की टीम ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष बरामद किए हैं, जिसमें तेंदुए की खाल हिरण बारहसिंघा काला हिरण समित दर्जनों पशुओं के करीब 19 अवशेष बरामद किए हैं।

sher 1 मेरठ में रिटायर्ड कर्नल के घर छापा, 1 करोड़ कैश ,वन्य जीवों की खालें बरामद

इसके अलावा छोटी और बड़ी करीब 35 विदेशी गन्स बरामद की गई है। साथ ही 50000 से ज्यादा की गोलियां बरामद की गई है। इस पूरी कार्रवाई में भारी मात्रा में कैश भी बरामद हुआ है। करीब 1 करोड रुपए की नई करेंसी के नोट डीआरआई की टीम ने कर्नल देवेंद्र की मौजूदगी में घर से बरामद किए हैं। जिन्हें टीम ने सील कर दिया गया है।

इतना ही नहीं प्रतिबंधित पशुओं के शिकार को अपना शौक बना चुके इन धनकुबेरों को अलग-अलग प्रजाति के पशु का मांस खाने का भी शौक है। इनके फिर से करीब 45 अलग-अलग पैकेटों में कुल 1 क्विंटल से भी ज्यादा मांस बरामद हुआ है। जिसे विशेष पार्टियों और मेहमानों के आगे परोसा जाता था।

sher मेरठ में रिटायर्ड कर्नल के घर छापा, 1 करोड़ कैश ,वन्य जीवों की खालें बरामद

मेरठ के इतिहास में डीआरआई की यह कार्रवाई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई होगी। जिसमें इतनी बड़ी रकम और वाइल्ड लाइफ से जुड़े इतने सारे अवशेष बरामद हुए हैं। साथ ही साथ भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं ।लेकिन पुलिस और इंटेलीजेंस विभाग की पकड़ से अभी भी मुख्य आरोपी प्रशांत विश्नोई बाहर है ।आज दिनभर प्रशांत की गिरफ्तारी के लिए कर्नल देवेंद्र और उनके परिवार से पूछताछ की गई। लेकिन टीम के हाथ अभी भी खाली है। हलाकि डीआरआई की टीम अभी प्रशांत विश्नोई से जुड़े पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है, जिसमें अभी कई और बड़े नाम आने की उम्मीद जताई जा रही है।

इस कार्रवाई के बाद एक और बात निकलकर सामने आ रही है कि जब हथियार और कारतूस किसी हिन्दु के घर से बरामद होती है तो वो सिर्फ खबर बनकर रह जाती है लेकिन अगर महज 4 कारतूस किसी मुस्लिम के घर से निकलती है तो वो आतंकवादी का रूप ले लेती है क्यों…?

rp shanu bharti मेरठ में रिटायर्ड कर्नल के घर छापा, 1 करोड़ कैश ,वन्य जीवों की खालें बरामद शानू भारती, संवाददाता

Related posts

भारतीय एक्ट्रेस से US में एक दंपत्ति करवाता था देह व्यापार

mahesh yadav

सरकार ने लिया बड़ा फैसला, सर्विस चार्ज लेने के लिए होटल, रेस्टोरेंट नहीं कर सकते जबरदस्ती, ग्राहक कर सकते हैं शिकायत

Rahul

Congress UP Jodo Yatra: कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा का आज अंतिम दिन, जानिए इसका रूट

Rahul