दुनिया

डोनाल्ड ट्रंप ने की द.चीन सागर विवाद में मध्यस्थता की पेशकश

donald trump

हनोई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण चीन सागर विवाद को सुलझाने में एक मध्यस्थ की भूमिका निभाने की पेशकश की है। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। एपेक सम्मेलन में यहां वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई कुआंग के साथ मुलाकात के दौरान उन्होंने ये बातें कहीं। ट्रंप ने दक्षिण चीन सागर में चीन की स्थिति को स्वीकार किया, और कहा कि वह जानते हैं कि सामरिक जल मार्ग को लेकर वियतनाम का चीन से विवाद है।

donald trump
donald trump

बता दें कि स्थानीय मीडिया के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि मैं एक बहुत अच्छा मध्यस्थ और एक बढ़िया पंच हूं। मैं मदद करने को इच्छुक हूं। यहां सम्मेलन शुरू होने से पहले ट्रंप कुआंग से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर कोरिया लगातार समस्या बना हुआ है और इस मुहिम में उन्हें चीन से काफी मदद की उम्मीद है। ट्रंप ने कहा कि रूस भी काफी मददगार साबित होगा। विदित हो कि ट्रंप गत सप्ताह चीन के दौरे पर गए थे और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी।

Related posts

‘आप’ की बढी मुश्किले , बठिंडा के सर्किल प्रभारी बलजिंदर सिंह ने की खुदकुशी

rituraj

पाक ने फिर नहीं मानी भारतीय सेना की कार्रवाई

piyush shukla

कनाडा में गर्मी ने मचाया कोहराम,लू लगने से अब तक 17 लोगों की हुई मौत

rituraj