दुनिया

ट्रंप की विधिक टीम के प्रवक्ता कार्लो ने दिया इस्तीफा

trunmp ट्रंप की विधिक टीम के प्रवक्ता कार्लो ने दिया इस्तीफा

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की निजी विधिक टीम के प्रवक्ता मार्क कार्लो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मार्क कार्लो टीम के प्रमुख मार्क कासोविज के लिए प्रवक्ता का काम करते थे। कासोविज साल 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप मामले में ट्रंप का बचाव कर रहे हैं।

Donald Trump, legal team, spokesman, Carlo, resign, America
Donald Trump

रिपोर्ट के मुताबिक, कार्लो जांच को निर्देशित करने वाली टीम की साख समाप्त करने या उसे सीमित करने की राष्ट्रपति ट्रंप के वकीलों की रणनीति से सहमत नहीं थे। उनके इस्तीफे पर ना तो वह खुद और ना ही ट्रंप की टीम ने कोई प्रतिक्रिया जाहिर की है। अमेरिका की वेबसाइट पॉलिटिको के अनुसार, कार्लो न्याय विभाग के विशेष वकील रॉबर्ट म्युलर के करीबी हैं। म्युलर रूसी मामले की जांच का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने इस्तीफे को लेकर सार्वजनिक रूप से कार्लो की तारीफ की है।

Related posts

अंतरजातीय विवाह के विरोध में सिखों का प्रदर्शन, 55 गिरफ्तार

Rahul srivastava

दावा: ट्रंप को खोनी होगी राष्ट्रपति की कुर्सी, भारतीय मूल की महिला होगी प्रबल दावेदार!

Breaking News

पीएम और राष्ट्रपति से रूहानी ने की मुुलाकात, दोनों देशों के बीच हुए 9 करार

Vijay Shrer