featured दुनिया देश

तिब्बत शिफ्ट हुए ब्लड बैंक, युद्ध की तैयारी में है चीन ?

Doklam तिब्बत शिफ्ट हुए ब्लड बैंक, युद्ध की तैयारी में है चीन ?

इन दिनों भारत और चीन के बीच खासा तनातनी का माहौल देखा जा रहा है। आए दिन इस मुद्दे पर कोई ना कोई नया विवाद सामने आ रहा है। चीनी मीडिया लगातार भारत के खिलाफ लगातार दर्शाने में लगी हुई है। इसी कड़ी में अब एक और नया मामला सामने आया है। इस बार चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि चीन सेना ने तिब्बत क्षेत्र में एक बार फिर से ब्लड बैंक स्थापित कर दिया है। चीनी अखबार ने यह सब कुछ मिलिट्री के हवाले से लिखा है।

Doklam तिब्बत शिफ्ट हुए ब्लड बैंक, युद्ध की तैयारी में है चीन ?
Doklam issue

हालांकि अखबार ने कुछ भी साफ तौर पर नहीं लिखा है लेकिन सेना के इस कदम को युद्ध के तौर पर देखा जा रहा है। चीनी अखबार आए दिन भारत को चेतावनी देता रहता है, अखबार में यह भी लिखा हुआ था कि भारत ने अपना रवैया नहीं बदला तो भारत को नतीजा भुगतना होगा। अखबार का यह भी दावा है कि चीनी सेना के पास आधुनिक हथियार हैं जोकि भारत के मुकाबले देखा जाए तो कही ज्यादा बेहतर है। अखबार के अनुसार बात की जाए तो अलग अलग जगहों में कई अस्पतालों में खून का इस्तेमाल नियंत्रित हुआ है। सूत्रों के अनुसार सेना की तरफ से ब्लड बैंक स्थापित किया गया है और स्थानीय सरकार भी ब्लड डोनेशन अभियान को चला रही है।

छांगसा हुनान प्रांत की राजधानी है और हुबेई और ग्यूआंगक्सी झुआंग क्षेत्र में भी अस्पतालों में खूक के इस्तेमाल पर नियंत्रण किया गया है। हाल ही में ग्लोबल टाइम्स अखबार में लिखा गया था कि भारत ने भले ही अमेरिका और रूस से आधुनिक हथियार खरीदें हो लेकिन चीनी हथियारों के सामने वह हथियार कुछ भी नहीं हैं। अखबार में यह भी लिखा गया है कि लॉन्ग रेंज आर्टिलरी में चीन दुनिया में सबसे आगे है।

Related posts

गुर्जर आंदोलन: रेल की पटरी उखाड़ने वाले आरोपी बरी, गवाह अपने बयान से पलटे

Breaking News

पूर्व वायु सेनाध्यक्ष त्यागी व अन्य की जमानत पर सुनवाई टली

Rahul srivastava

उत्तर पश्चिम और केरल में दो दिन पहले पहुंचा मानसून

Rani Naqvi