यूपी

क्लीनिकल स्टेबलिशमेंट एक्ट के विरोध में सड़क पर उतरे डॉक्टर

ClinicalSteblisment Act क्लीनिकल स्टेबलिशमेंट एक्ट के विरोध में सड़क पर उतरे डॉक्टर

मेरठ। क्लीनिकल स्टेबलिशमेंट एक्ट हटाने एवं अन्य मांगों में संशोधन को लेकर बुधवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के बैनर तले मेरठ के सभी चिकित्सक सुबह दो घंटे हडताल पर रहे । इस दौरान उन्होने कमिश्नरी पार्क में सत्याग्रह करते हुए डीएम आफिस तक शांतिपूर्ण ढंग से पैदल मार्च निकाला।

clinicalsteblisment-act

इस दौरान वे लगातार सरकार से इस एक्ट को हटाने के लिए अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते रहे। उनका कहना था कि क्लीनिकल स्टेबलिशमेंट एक्ट में क्लीनिक में कीमती आधुनिक उपकरणों को लगाने का जो प्रावधान है वह सभी जगह में होना सम्भव नहीं हैं। ऐसे में कई छोटे क्लीनिक बंद हो जाएंगे। जिससे कई लोगों के पास रोजगार की दिक्कतें आयेंगी। इस लिए सरकार इस लागू करने के पहले इसमें संसोधन लाये।

अपनी मांगों के संबंध में एसोसिएशनने एक ज्ञापन भी प्रभारी जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र व एसपी देहात प्रवीन रंजन को दिया। इस अवसर पर आईएमए के अध्यक्ष डा0वीरोत्तम तोमर, सचिव डा0रेनू भगत, डा0 जेवी चिकारा, डा0शिशिर जैन, डा0आशीष जैन, डा0अनिल कपूर, डा0नवनीत अग्रवाल, डा0उमंग अरोडा, डा0अंबेश पंवार, डा0संदीप जैन, डा0प्रदीप बंसल, डा0रवि भगत, डा0जे.एस मलिक, डा0ममतेश ,डा0गौरव आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

rahul-gaupta(राहुल गुप्ता, संवाददाता)

Related posts

होली को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट, स्वास्थ्य सुविधाएं रहेंगी मुस्तैद

Aditya Mishra

यूपी में गधे और चूहे के बाद जूस पर गर्माई राजनीति

kumari ashu

छठें चरण के प्रचार का आगाज, यूपी में दिखेगा रैलियों का रेला

shipra saxena