यूपी

डीएम और डीएफओ ने गंगा में छोड़े 72 घड़ियाल

mr 2 डीएम और डीएफओ ने गंगा में छोड़े 72 घड़ियाल

मेरठ। घड़ियाल संरक्षण योजना के अंतर्गत मंगलवार को जिलाधिकारी बी चंद्रकला और डीएफओ अदिती शर्मा ने हस्तिनापुर के मखदूमपुर गंगाघाट पर 72 घड़ियाल छोड़े। गंगा के पानी को स्वच्छ रखने और पर्यावरण के संतुलन के लिए चलाई जा रही घड़ियाल संरक्षण योजना के तहत गंगा में घड़ियालों को छोड़ा जा रहा है। वन विभाग द्वारा अब तक 6 सौ घड़ियाल गंगा में छोड़े जा चुके हैं। इसी क्रम में मंगलवार को डीएम और डीएफओ वन विभाग की टीम के साथ हस्तिनापुर स्थित गंगा घाट पहुंचे।

mr 2 डीएम और डीएफओ ने गंगा में छोड़े 72 घड़ियाल

जिलाधिकारी ने अधिकारियों से घड़ियाल सुरक्षा को लेकर किए जा रहे प्रयासों और चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। सभी घड़ियालों को टेकृकिंग डिवाइस (कालर) लगाकर गंगा में छोड़ा गया। साथ ही अधिकारियों से इस बात की भी जानकारी की गई कि पहले छोडे गए घड़ियालों की फिलहाल क्या स्थिती है, इनमें से कितने बड़े हो गए हैं और फिलहाल कहां हैं। गंगा को साफ करने और घड़ियालों के ब्रिडिंग प्रोग्राम के लिए चलाई जा रही इस योजना की मॉनिटरिंग स्वयं डीएम कर रही हैं।

Rahul Gaupta डीएम और डीएफओ ने गंगा में छोड़े 72 घड़ियाल -राहुल गुप्ता

Related posts

बरेली: जानिए कैसे दिव्यांग बच्चों की कमजोरी बन गई उनकी ताकत, ‘पूजा सेवा संस्थान’ की सराहनीय पहल, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

सीएम योगी ने राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट कार्यक्रम के दौरान, दिव्यांगों को बांटी ‘टूल किट’

Kalpana Chauhan

शिक्षा को लेकर सीएम योगी की पहल, करेंगे ”स्कूल चलो अभियान” की शुरुआत

lucknow bureua