यूपी

कई प्रत्याशियों पर गिरी डीएम के कार्रवाई की गाज

GONDA 1 कई प्रत्याशियों पर गिरी डीएम के कार्रवाई की गाज

गोण्डा । जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम आशुतोष निरंजन द्वारा आदर्श आचार संहिता के कड़ाई से अनुपालन की एक बड़ी कार्यवाही सामने आयी है। सोशल मीडिया पर बिना अनुमति के प्रचार के मामले में व्हाट्सअप ग्रुप के दो एडमिन सहित जिले के कई विधानसभा क्षेत्रों के कुल 15 उम्मीदवारों के विरुद्ध नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुआ है।

GONDA 1 कई प्रत्याशियों पर गिरी डीएम के कार्रवाई की गाज

कटरा से बीजेपी प्रत्याशी बावन सिंह, करनैलगंज से बीजेपी प्रत्याशी कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया, करनैलगंज से सपा प्रत्याशी योगेश प्रताप सिंह, बसपा प्रत्याशी संतोष तिवारी, बसपा प्रत्याशी मसूद आलम खाँ, सपा प्रत्याशी बैजनाथ दुबे, सपा प्रत्याशी सूरज सिंह , बसपा प्रत्याशी जलील खाँ, बीजेपी प्रत्याशी प्रेम नरायन पाण्डेय, बसपा प्रत्याशी इंद्र बहादुर सिंह उर्फ पप्पू सिंह परास, बीजेपी प्रत्याशी रमापति शास्त्री, बीजेपी प्रत्याशी प्रभात वर्मा, बसपा प्रत्याशी अब्दुल कलाम मलिक , सपा प्रत्याशी राहुल शुक्ला सपा प्रत्याशी राम बिशुन आजाद एवं दो व्हास्टेप ग्रुप के एडमिन के खिलाफ सोशल मीडिया पर बिना अनुमति के प्रचार करने के कारण जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन के आदेश पर कोतवाली नगर में एफआईआर दर्ज हुआ है।

सहायक निदेशक सूचना/सदस्य सचिव मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति हंसराज ने आचार संहिता उल्लंघन की धाराओं में यह एफआईआर दर्ज कराई है। तमाम निर्देशों के बावजूद फेसबुक एवं व्हाट्सेप पर पार्टियों एवं प्रत्याशियों के प्रचार धड़ल्ले से चल रहे थे। ऐसे में डीएम आशुतोष ने इसे गम्भीरता से लेते हुए बड़ी कार्यवाही करके यह संदेश दिया है कि अबतक जो कुछ भी गोण्डा में चुनावों में होता था इसबार कत्तई होने नहीं दिया जाएगा।

rp gonda कई प्रत्याशियों पर गिरी डीएम के कार्रवाई की गाजविशाल सिंह, संवाददाता

Related posts

एंबुलेंस मामले में बाराबंकी पुलिस करेगी मुख्तार से पूछताछ, बांदा जेल जाएगी टीम

Aditya Mishra

मेरठ के शारदा एक्सपोर्ट प्लांट मे लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

Rani Naqvi

गगन नारंग की पहल पर यूपी में बनेगा 13 करोड़ की लागत का शूटिंग रेंज

shipra saxena