खेल

विंबलडन में जोकोविक के लिए आसान शुरुआत

Novak Djokovic विंबलडन में जोकोविक के लिए आसान शुरुआत

लंदन। सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक अपने विंबलडन खिताब के अभियान की शुरुआत सोमवार को करेंगे। विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी का पहला मुकाबला 117वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ब्रिट जेम्स वार्ड से होगा। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, फाइनल तक पहुंचने के संभावित क्रम में जोकोविक को अदरियान मन्नारिनो, साम कुएरे, डेविड फेरर, मिलोस राओनिक, रोजर फेडरर और एंडी मरे का सामना करना पड़ सकता है।

CAMDEN, June 24, 2016 (Xinhua) -- People count ballots at Camden Centre Town Hall in UK, June 24, 2016. Skynews says official result shows leave camp wins UK Brexit vote. (Xinhua/Richard Washbrooke/IANS)

विंबलडन 2013 का खिताब अपने नाम करने वाले मरे के अभियान की शुरुआत अपने हमवतन लियाम ब्रोआडे के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। अपने आठवें विंबलडन खिताब को जीतने के लिए तैयार रोजर फेडरर की पहली भिड़ंत अर्जेटीना के गुइडो पेला से होगी।

महिला वर्ग में सेरेना विलियम्स का पहला मुकाबला अमेरिका की क्रिस्टिना मेकहाले या स्लोवाक दानिएला हान्तुचोवा से होगा। सेरेना इस वर्ष अपने पहले खिताब के लिए इस टूर्नामेंट में कदम रखेंगी। उन्हें आस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा की पहली भिड़ंत विश्व की 68वीं वरीयता प्राप्त इटली की कामिला जिओर्जी से होगी। मुगरुजा ने ही इस साल फ्रेंच ओपन के फाइनल में सेरेना को शिकस्त दी थी।

(आईएएनएस)

Related posts

IPL 2022: PBKS बनाम SRH मैच आज, जानिए पिच की रिपोर्ट और मौसम की स्थिति

Rahul

INDvsENG: क्रिकेट फैंस के लिए इंग्लैंड से आई राहत भरी खबर, जानिए क्या है अपडेट

Aditya Mishra

RR Vs SRH-  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही राजस्थान रॉयल्स, हैदराबाद की टीम में बड़ा बदलाव

Saurabh