उत्तराखंड

चमोली से विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं डिंपल यादव

dimple yadav चमोली से विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं डिंपल यादव

चमोली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को उत्तराखण्ड से विधानसभा चुनाव लड़ने का न्यौता दिया गया है। उत्तराखण्ड सपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई बैठक में डिंपल को उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में डिंपल को उतरने के लिए कहा है।

dimple-yadav

डिंपल को दिए गए न्यौते के बारे में जानकारी देते हुए सपा के जिलाध्यक्ष बीएल टम्टा ने बताया कि चमोली सपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई जिसमें चमोली से डिंपल यादव को चुनाव लड़ने का न्यौता भेजा गया है।

इस न्यौते में कहा गया है कि यदि वे चमोली से चुनाव लड़ती है तो कार्यकर्ता उनको चुनाव जीतवाने के लिए एड़ी-चोटी का दम लगा देंगे। उन्होंने यह भी बताया कि न्यौता भेजते समय यह भी कहा गया है कि यदि प्रदेश से डिंपल चुनाव लड़ती हैं तो पार्टी को मजबूती मिलेगी।  उन्होंने यह भी बताया सपा चमोली की तीनों सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। सभी सीटों के लिए प्रत्याशियों का चयन कर सूची हाईकमान को भेज दी गई है।

 

Related posts

पिथौरागढ़: स्वास्थ्य विभाग ने ली राहत की सांस, कोरोना के मामलों में आई कमी

pratiyush chaubey

सीएम ने किया एैंपण कला से जुड़ी बेटियों से संवाद, क्षेत्रीय कारीगरो के लिए कहीं ये बात

Aman Sharma

सीएम रावत द्वारा आज जनपद बागेश्वर में कुल 15806.01 लाख की 44 योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया

Rani Naqvi