Breaking News मध्यप्रदेश राज्य

मानहानी की धमकी पर बोले दिग्विजय, मानहानी का केस दर्ज होना कोई नई बात नहीं

digvijay singh मानहानी की धमकी पर बोले दिग्विजय, मानहानी का केस दर्ज होना कोई नई बात नहीं

इंदौर। मध्य प्रदेश के चर्चित व्यापमं घोटाले की जांच में सीबीआई द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को क्लीन चीट मिलने के बाद दिग्विजय सिंह के खिलाफ बीजेपी ने मानहानी का केस करने का दावा किया है। बीजेपी के इस दावे को लेकर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि उनके खिलाफ पहले से ही मानहानी के कई केस दर्ज है, ऐसे में एक और सही। गौरतलब है कि सीबीआई में शिवराज सिंह के खिलाफ व्यापम घोटाला मामले में शामिल होने का केस दर्ज किया गया था, जिन पर से सीबीआई ने अपनी जांच के बाद क्लीन चिट दे दी हैdigvijay singh मानहानी की धमकी पर बोले दिग्विजय, मानहानी का केस दर्ज होना कोई नई बात नहीं

वहीं व्यापमं कार्यालय से जब्त की गई हार्डडिस्क से छेड़छाड़ के मामले में सीबीआई से चौहान को क्लीन चिट मिलने के सवाल पर नर्मदा परिक्रमा कर रहे सिंह ने कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस के राज्यसभा सासंद विवेक तन्खा ने जो कहा है वहीं मेरा बयान है। बता  दें कि इस सीडी के एक हिस्से में सीएम नाम का जिक्र किया गया था। दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी उनके खिलाफ मुकदमा दायर करने की बात कर रही है, लेकिन पहले से ही मानहानि के कई मुकदमें  मेरे खिलाफ चल रहे है तो एक और सही।

नर्मदा यात्रा के संबंध में केंद्रीय मंत्री उमा भारती के बयान पर दिग्विजय ने कहा कि मैं उनके बयान के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि मेरी यात्रा पूरी के बाद होने वाले भंडारे में उनको आमंत्रित करने पर मैं विचार करूंगा, इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव भी मौजूद थे। दो दिन पहले लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक ज्योतिरादित्य सिंधिया भी दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा यात्रा में शामिल हुए थे। कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ दिग्विजय की नर्मदा यात्रा में शामिल होगें।

Related posts

एलफिंस्टन हादसा: सरकार के फैसले की आलोचना, सिविलियन के लिए सेना सबसे आखिरि विकल्प

Pradeep sharma

वैष्णो देवी में भूस्खलन, 4 श्रद्धालुओं की मौत

bharatkhabar

पंजाब: संगठनात्मक ढांचे को ”AAP” ने किया मजबूत, नियुक्त किए संयुक्त सचिव

Breaking News