Breaking News उत्तराखंड

राज्य में डिजिटल इंडिया को बढ़ाने पर देना होगा बल

Digital India राज्य में डिजिटल इंडिया को बढ़ाने पर देना होगा बल

देहरादून। सूबे में डिजिटल इंडिया को फैलाने और इसके तहत लोगों को जोड़ने की कवायद तेजी से चल रही है। उत्तराखंड में डिजिटल इंडिया के नौ स्तम्भों को मजबूत करने की दिशा में काम किया जा रहा है। सूबे में साल 2018 मार्च माह तक अपना डाटा सेंटर बनाने का लक्ष्य भी निर्धारित कर लिया है। 450 ट्रेटाबाइट के इस डाटा सेंटर के जरिये हाइपर कनवर्जेंट इंफ्रास्ट्रक्चर बनेगा। इसी दिशा में फोकस करने के लिए मुख्य सचिव उत्पल सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आहुत हुई।

Digital India राज्य में डिजिटल इंडिया को बढ़ाने पर देना होगा बल

बैठक में इस बात की चर्चा की गई कि डिजिटल इंडिया के नौ स्तम्भों में ब्राडबैंड हाईवेज, यूनिवर्सल एक्सेस टू मोबाइल कनेक्टिविटी, पब्लिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम, ईगवर्नेंस, ईक्रांति, इंफार्मेंशन फॉर ऑल, इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग, आईटी फॉर जाब्स, अर्ली हरवेस्ट के लिए राज्य स्वान का अपग्रेडेशन, एयरोस्टेट बलून, ईडिस्ट्रिक्ट, सीएम डैशबोर्ड, ब्लॉक स्तर तक वीडियो कांफ्रेंसिंग पर फोकस कर रहा है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने ग्राम पंचायतों तक फाइबर केबिल बिछाने पर बल दिया, उन्होने कहा कि भारत नेट की इस परियोजना का लाभ उठाया जाए।

बैठक में बताया गया कि आईटीडीए की ओर से स्टेट डाटा सेंटर को अंतिम रूप दिया जा रहा है। स्वान को अपग्रेड किया जा रहा है, डिजिटल इंडिया के तहत अभी तक तहसील और ब्लाक स्तर पर 133 पॉप्स के माध्यम से चलाया जा रहा है। नेशनल इंफार्मेशन इंफ्रास्ट्रक्चर का पायलट क्रियान्वयन देश के 7 जनपदो में किया जा रहा है। बैठक में प्रमुख सचिव वित्त राधा रतूड़ी, सचिव आईटी रविनाथ रमन, निदेशक आईटीडीए अमित सिन्हा, अपर सचिव अरूणेन्द्र सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

चीफ जस्‍टिस के खिलाफ बगावत करने वाले जज चेलमेश्वर ने लिखी चिट्ठी, बोले- सरकार न्यायपालिका में हस्तक्षेप कर रही है

rituraj

टिकट बंटवारे से कांग्रेस में उथल-पुथल, कार्यकर्ताओं ने तोड़ा पार्टी कार्यालय

lucknow bureua

अविवाहित को प्रेमी के परिजनों ने जलाया, 80 फीसदी जली, हालात नाजुक

Trinath Mishra