यूपी

बुद्धवार को होगा डिजी धन मेले का आगाज

meerth 1 बुद्धवार को होगा डिजी धन मेले का आगाज

मेरठ। भारत सरकार द्वारा उठायें गये विमुद्रीकरण कदम के अन्तर्गत आमजन को प्रोत्साहित व पुरस्कृत करने, डिजीटल भुगतान के विकल्प बताने, प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से 4 जनवरी को चौ. चरण सिंह विवि के सुभाष चन्द्रबोस प्रेक्षागृह में डिजी धन मेले का आयोजन किया जा रहा है।

meerth 1 बुद्धवार को होगा डिजी धन मेले का आगाज

इस सम्बंध में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक दिनेश अरोड़ा ने मंगलवार को बचत भवन में प्रेसवार्ता कर बताया कि 6 प्रकार से डिजीटल भुगतान किया जा सकता है तथा इसके लिये आधार कार्ड व बैंक अकाउट होना आवश्यक है।इस अवसर पर आयोजन में सहयोग करने वाले मेरा शहर मेरी पहल के सचिव विशाल जैन ने बताया की मेले में 40 स्टॉल लगायें जायेंगे जिसमें से 16 बैंक द्वारा व अन्य गैस एजेन्सी, स्पोटर्स, आदि है।

उन्होंने बताया कि एलईडी स्क्रीन के माध्यम से आमजन को डिजीटल ट्रांजक्सन के सम्बंध मे प्रशिक्षण भी बैंकों द्वारा दिया जाएगा। इस अवसर पर आधार कार्ड बनवायें जायेंगे व बैंक अकाउंट भी खुलवायें जायेंगे। इस अवसर पर भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के आरईसी विभाग के टीसीएस बोस, सीडीओ विषाख जी, एडीएम सिटी मुकेश चन्द्र विपुल सिंघल आदि भी थे।

Rahul Gaupta बुद्धवार को होगा डिजी धन मेले का आगाजराहुल गुप्ता, संवाददाता

Related posts

संयुक्त राष्ट्र तक यूपी का बोल रहा डंका, यूएनडीपी में बेहतर काम की तारीफ

Aditya Mishra

सीएम योगी पहुंचे गोरखपुर अस्पताल, केंद्रीय मंत्री भी मौजूद

Pradeep sharma

डिजिटल पेमेन्ट जन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कैशलेस को प्रचलन में लाने पर दिया गया जोर

Rahul srivastava