खेल

सहवाग ने किया धोनी का बचाव

dhoni shewag सहवाग ने किया धोनी का बचाव

नई दिल्ली। आईपीएल के 10वें संस्करण में खराब फार्म से जूझ रहे भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बचाव करते हुए विस्फोटक बल्लेबाज विरेन्द्र सहवाग ने कहा कि जिस पोजिशन पर धोनी बैटिंग करने के लिए आते हैं वह बहुत कठिन है। वह अभी भी नंबर 5 और 6 पर बेहतरीन हैं। इसमें कोई संशय नहीं है कि वह जल्दी ही फॉर्म में वापसी करेंगे। टी 20 में अभी बहुत समय बचा है. धोनी जैसे खिलाड़ी के खेल पर तीन या चार पारियों मे निर्णय नहीं देना चाहिए।

dhoni shewag सहवाग ने किया धोनी का बचाव

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में धोनी के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए सहवाग ने कहा कि धोनी किसी भी तरह से खराब फॉर्म में नहीं हैं और आगे कहा कि धोनी के बिना चैंपियंस ट्रॉफी की बिल्कुल भी कामना नहीं की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ मैच विजेता शतक लगाया था| इसलिए मुझे नहीं लगता कि वह अपनी फॉर्म में नहीं हैं। आप धोनी के बिना टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी में जाने की कामना भी नहीं कर सकते। इस तरह की चीजें आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में हो सकती हैं।

धोनी जैसे अनुभवी खिलाड़ी को टी 20 जैसे टूर्नामेंट में नहीं परखा जाना चाहिए। ये ठीक है अगर आप नए नवेले खिलाड़ी की प्रतिभा को टी 20 के आधार पर आंकते हो। वहीं नए नवेले खिलाड़ी के लिए भी इतने ज्यादा लोगों के सामने खेलना कठिन होता है।

Related posts

Diamond league 2022: नीरज चोपड़ा ने जीता डायमंड लीग फाइनल्स का खिताब, बने पहले भारतीय

Rahul

38 वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों  की समीक्षा के साथ सीएम ने खेल सचिवालय का उद्घाटन किया

Trinath Mishra

एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स में होगा मरे, जोकोविक के बीच मुकाबला

Anuradha Singh