धर्म

श्राद्ध: पितरों के मोक्ष के लिए प्रार्थना

Pitr paksh श्राद्ध: पितरों के मोक्ष के लिए प्रार्थना

नई दिल्ली। हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पितरों की आत्मा की शांति एवं मुक्ति के लिए पिंडदान अहम कर्मकांड है। अश्विन मास के कृष्ण पक्ष को ‘पितृपक्ष’ या ‘महालय पक्ष’ कहा जाता है, जिसमें लोग अपने पुरखों का पिंडदान करते हैं। मान्यता है कि पिंडदान करने से मृत आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है।

pitr-paksh

हिन्दू धर्म के अनुसार आश्विनमास के कृष्ण पक्ष श्राद्ध के रूप में मनाया जाता है। श्राद्ध अर्थात श्रद्ध ….इन 15 दिनों में हम अपने पूर्वजों को याद करते हुए श्रद्धा प्रकट करते हैं। श्राद्ध पक्ष को पितृ पक्ष व महालय के नाम के नाम से भी जाना जाता है। आपके पितृ आपकी श्रद्धा के भूखे हैं न की आपके द्वारा तैयार किये गये विभिन्न पकवानों के…किसी गरीब बुजुर्ग को भोजन करायें.. यकीन मानिये आपके पितृ बहुत खुश होंगे…. इस बार पितृ पक्ष 16सितम्बर से 30 तक है।

इन दिनों सूर्य कन्या राशी में रहते हैं। इस लिये इस समय को कनागत कहते हैं। केवल हिन्दू धर्म में ही वर्ष में 15 दिनों तक अपने पूर्वोजों को याद किया जाता है। प्रत्येक व्यक्ति को इन दिनों अपने पूर्वजों को याद करते हुए सात्त्विक जीवन व्यतीत करना चाहिए। साथ ही पितरों के नाम पर तर्पण करना चाहिए। जो भी इन दिनों नियमों का पालन करता है। उसके पितृ उसे आशीर्वाद देते हुए अपने लोक को प्रस्थान करते हैं।

Related posts

14 अप्रैल 2022 का राशिफल: किस्मत के कनेक्शन से बनेंगे बिगड़े काम, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar

Photos Gallery: अयोध्या की रामलीला, रामलीला का आज पाचवां दिन, तस्वीरों में देखिए रामलीला की झलकियां

Samar Khan

रमजान के पाक महीनें ये दुआएं और नमाजें पढ़नें से पूरी होती है हर दुआ…

Mamta Gautam