यूपी

गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की ट्राली पलटने से 30 लोग घायल

school गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की ट्राली पलटने से 30 लोग घायल

शाहजहांपुर । यूपी के शाहजहांपुर में गंगा स्नान और मुंडन कराने के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई जिसमे करीब 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। ट्राली मे करीब 50 लोग सवार बताए जा रहे हैं। ट्राली पलटते ही चीखपुकार मचने लगी जिससे आसपास के लोगों ने पहुंचकर ट्राली के नीचे दबे लोगो को निकाला। वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलो को जिला अस्पताल भेज दिया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है जिस गांव से सभी लोग गंगा स्नान और मुंडन कराने जा रहे थे उसी गांव से एक और ट्राली भी इसी ट्राली के साथ गंगा स्नान के लिए जा रही थी बताया जा रहा है कि दोनों एक दुसरे से आगे निकलने की कर रहे थे जिसके चलते ये हादसा हुआ है। फिलहाल सभी घायलों को का इलाज जिला अस्पताल मे किया जा रहा है।

school गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की ट्राली पलटने से 30 लोग घायल

मामला सिंधौली थाना क्षेत्र स्टेट हाईवे का है जहां पुवायां कस्बे के बड़हऊ बिजला गांव के रहने वाले हरिओम अपने एक साल के बेटे अनिश का मुंडन कराने ढाईघाट जा रहे थे साथ ही गांव के लोगो के साथ आसपास के गांव के लोग भी गंगा स्नान के लिए ट्राली मे जाने लगे। तभी गांव के रहने वाले अमित भी अपनी ट्राली लेकर गंगा स्नान के लिए चल दिए। गांव से करीब तीस किलोमीटर चल कर जब दोनो ट्रैक्टर ट्राली सिंधौली थाना क्षेत्र में पहुंची तो स्टेट हाईवे पर रोड पर सन्नाटा दिख रहा था इसी वजह से दोनो ट्रैक्‍टर ट्राली के ड्राईव एक दूसरे से आगे निकलने की करने लगे। इसी बीच अमित अपनी ट्रैक्‍टर ट्राली पर नियंत्रण खो बैठा और पेड़ से जा टकराई। जिससे ट्राली मै बैठे करीब तीस लोग घायल हो गए। ट्राली पेड़ से टकराते ही चीख पुकार मचने लगी जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुचे और ट्राली के नीचे दबे लोगों को निकाला जा सका। सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने घायलो को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया जहां तीन लोगो की हालत नाजुक बनी हुई हैं। वहीं डाक्टर अनुराग पाराशर ने सभी घायलो का इलाज शुरू कर दिया है।

घायल गेंदालाल ने बताया कि गांव के रहने वाले हरिओम के बेटे अनिश के मुंडन कराने ढाई घाट जा रहे थे। तभी सबने सोचा कि जब ढाई घाट जा ही रहे है तो गंगा स्नान भी कर लेंगे। लेकिन बीच मे ही ट्राली पेड़ से टकरा गई और पलट गई जिसमें ट्राली मे बैठे सभी लोग घायल हो गए। गांव के आसपास के लोग भी उसमे सवार थे। गांव से दो ट्रैक्‍टर ट्रॉली गंगा स्नान के लिए जा रही थी।

Rp Abhishek Singh Chauhan Shahjahanpur up गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की ट्राली पलटने से 30 लोग घायल अभिषेक, संवाददाता

Related posts

”AAP” ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा-जहां ईवीएम वहां बीजेपी शेर और जहां मतपत्र वहां ढेर

Breaking News

कोविड प्रभावित बच्चों के लिए आगे आए सभी धर्म गुरु, की ये अपील

Shailendra Singh

कैदियों और जेल अधिकारियों के बीच हुआ मैत्री मैच

piyush shukla