खेल

डेविस कपः फेरर से हारे मायनेनी, स्पेन को 2-0 की बढ़त

saket mayneni डेविस कपः फेरर से हारे मायनेनी, स्पेन को 2-0 की बढ़त

नई दिल्ली। 13वीं विश्व वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी स्पेन के डेविड फेरर ने शुक्रवार को डेविस कप विश्व ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले के दूसरे एकल वर्ग के मैच में भारत के साकेत मायनेनी को मात देते हुए अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। फेरर ने दिल्ली लॉन टेनिस संघ (डीएलटीए) के आर. के. खन्ना स्टेडियम में खेले जा रहे डेविस कप के दूसरे एकल मैच में साकेत को सीधे सेटों में 6-1, 6-2, 6-1 से मात दी।

saket-mayneni

इससे पहले शुक्रवार को ही हुए एकल वर्ग के पहले मैच में फेलिसियानो लोपेज ने रामकुमार रामानाथन को 6-4, 6-4, 3-6, 6-1 से हराकर स्पेन को 1-0 की बढ़त दिलाई थी। साकेत को हराने के बाद फेरर ने इस बढ़त को दोगुना कर दिया।पहले मुकाबले में रामकुमार के सामने राफेल नडाल को उतरना था, लेकिन पेट में समस्या के कारण वह कोर्ट में नहीं उतरे और लोपेज को उनका स्थान लेना पड़ा।

डेविस कप के युगल मुकाबले शनिवार को खेले जाएंगे। भारत की तरफ से लिएंडर पेस और मायनेनी की जोड़ी फ्रेंच ओपन विजेता फेलिसियानो लोपेज और मार्क लोपेज की जोड़ी से भिड़ेगी।रिवर्स एकल मुकाबले रविवार को खेल जाएंगे।

Related posts

अभी रिटारयरमेंट नहीं ले रहे टेनिस खिलाड़ी ‘पेस’

Anuradha Singh

अजलान शाह कप : भारत ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया

kumari ashu

आईएसएल : नार्थईस्ट से आज भिड़ेगी मुंबई

shipra saxena