featured Breaking News देश राज्य

खुलासा: डेरे की जमीन में दबे हैं 600 से ज्यादा कंकाल, जांच में जुटी पुलिस

dera खुलासा: डेरे की जमीन में दबे हैं 600 से ज्यादा कंकाल, जांच में जुटी पुलिस

राम रहीम के जेल जाने के बाद लगातार डेरे से जुड़े हुए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। डेरा चेयरपर्सन विपश्यना इंसा और वाइस प्रेसिडेंट डॉ. पीआर नैन से एसआईटी लगातार पूछताछ कर रही है। ऐसे में सूत्रों के हवाले से खबर है कि एसआईटी को पूछताछ में पता लगा कि डेरा मुख्यालय के खेतों में 600 के करीब लोगों के कंकाल दबे हुए हैं।

dera खुलासा: डेरे की जमीन में दबे हैं 600 से ज्यादा कंकाल, जांच में जुटी पुलिस

सूत्रों के हवाले से खबर है कि वाइस प्रेसिडेंट डॉ. पीआर नैन ने एसआईटी की पूछताछ में इस बात को स्वीकार किया है। देखने वाली बात यह है कि इससे पहले डेरे के पूर्व सेवादारों ने राम रहीम पर आरोप लगाया था कि अगर कोई राम रहीम के खिलाफ कुछ भी बोलता तो उनकी हत्या कर कंकाल को दबा दिया जाता था। यह सब काफी सफाई से किया जाता ताकि किसी को इसके बारे में पता ना लग पाए।

डेरे के पूर्व सेवादारों ने आरोप लगाया था कि डेरे का भंडाफोड़ होने के डर से यह किसी को भी खुदाई करने से मना किया जाता था। वही एसआईटी लगातार विपश्यना इंसा और डॉ. पीआर नैन से लगातार पूछताछ कर रही है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि उनके द्वारा दिए गए जवाबों से पुलिस संतुष्ट नहीं है। पुलिस का इस बारे में कहना है कि अगर इन्होंने संतुष्ट जवाब नहीं दिया तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।

Related posts

कोतकाता में हुआ अमित शाह के दौरे का जमकर विरोध, लोगों ने लगाए वापस जाओ के नारे

Rani Naqvi

इलाहाबाद हाई कोर्ट में नए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति, इन्हें मिला पद

Aditya Mishra

Rajasthan News: पीएम मोदी के आगमन से पहले पुलिस की कार्रवाई, विस्फोटक पदार्थ के सहित 1 आरोपी गिरफ्तार

Rahul