उत्तराखंड

बेरोजगार युवाओं का सचिवालय पर धरना प्रदर्शन

dehradun pardarshan बेरोजगार युवाओं का सचिवालय पर धरना प्रदर्शन

देहरादून। प्रदेश के विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों पर तैनाती के लिए नई विज्ञप्ति जारी किए जाने सहित कई मांगों के लिए प्रदेश के बेरोजगार युवाओं ने प्रदर्शन किया। सचिवालय पर धरना देने के बाद जब अधिकारियों द्वारा सीएम से वार्ता का आश्वासन मिला तब प्रदर्शनकारी शांत हुए।

dehradun pardarshan बेरोजगार युवाओं का सचिवालय पर धरना प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार परेड मैदान स्थित धरान स्थल पर शहर के तमाम काॅलेजों और कोचिंग सेन्टर के हजारों बेरोजगार युवा उपस्थित हुये, यहां से रैली के रूप् में युवाओं ने सचिवालय कूच के लिए निकल गये। पुलिस ने बेरोजगारों की संख्या को देखते हुए पुख्ता इंतजाम किए थे। हालांकि, बेरोजगारों ने शांति के साथ कूच किया। सुभाष रोड पर पुलिस ने सचिवालय से पहले बैरिकेड पर कूच को रोक लिया। इसके बाद तमाम बेरोजगार वहीं धरने पर बैठ गए। उन्होंने सीएम से वार्ता की मांग की।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार लंबे समय से युवाओं को मूर्ख बना रही है। कभी कहा जाता है एक लाख रिक्तियों पर नियुक्ति दी जाएगी तो कभी 30 हजार पदों पर। लेकिन, अभी तक किसी भी पद के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।

Related posts

समय के साथ बदला उत्तराखंड सचिवालय, सीएम रावत ने दिए जल्द ही सभी अनुभाग में ई-ऑफिस लागू करने के निर्देश

Trinath Mishra

किशोर उपाध्याय के सम्बोधन के पहले भाजपा ने छोड़ा मंच, बिफरे किशोर

piyush shukla

जलीय जंतुओं द्वारा 5 राज्यों में साफ होगी गंगा, खोले जाएंगें ब्रीडिंग सेंटर

bharatkhabar